SRH vs RR: संजू सैमसन आईपीएल में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे.(Twitter Rajasthan Royals)
हैदराबाद. राजस्थान रॉयल्स की टीम आज रविवार 2 अप्रैल से आईपीएल 2023 में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. दिन का पहला मुकाबला राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई में रॉयल्स ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया और वह रनरअप रही. टीम की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप और इंग्लैंड के जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. बटलर ओवरऑल टी20 में 400 से अधिक छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में सैमसन को एक बार दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दिन के दूसरे मुकाबले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को युजवेंद्र चहल से सावधान रहना होगा, पिछले सीजन में उन्होंने 27 विकेट झटके थे. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 25 विकेट लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. जोस बटलर की अगुवाई में रॉयल्स की बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत है. बटलर ने पिछले सीजन में 4 शतक के सहारे 863 रन बनाए थे. इंग्लैंड के ही जो रूट भी टीम का हिस्सा हैं. उनके अलावा सैमसन, शिमरोन हेटमायेर और जेसन होल्डर भी तेजी से रन बनाने में माहिर हैं.
पिछले सीजन में 8वें पायदान पर रही
दूसरी ओर पिछले 2 सीजन में खराब प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद अब तक उबर नहीं सकी है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में वे 2021 में आखिरी जबकि 2022 में केन विलियमसन की कप्तानी में खेलते हुए वे 8वें स्थान पर रहे. इस बार दक्षिण अफ्रीका के एडेन माक्ररम को कप्तानी सौंपी गई है. हालांकि पहले मैच में कप्तानी भुवनेश्वर कुमार करेंगे. माक्ररम नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 3 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे.
मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली है. मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो ग्लेन फिलिप्स फॉर्म में चल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उनकी तेज गेंदबाजी है, जिसमें भुवनेश्वर के साथ उमरान मलिक और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन हैं. पहले मैच के लिए हालांकि यानसेन उपलब्ध नहीं हैं.
Dhoni का खेल 21 साल के खिलाड़ी ने बिगाड़ा, टीम से था बाहर, फिर भी बल्लेबाजी के लिए उतरा और किया उलटफेर
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रुक, मयंक डागर, फजलहक फारुकी, अकील हुसैन, कार्तिक त्यागी, हेनरिच क्लासेन, मयंक मार्कंडेयर, टी नटराजन, नीतिश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल रशीद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वॉशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, आर अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रेयान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जंपा.
.
Tags: IPL, IPL 2023, Jos Buttler, Sanju Samson
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'