Pakistan vs New Zealand: सरफराज अहमद ने 4 पारियों में 335 रन ठोक दिए हैं. (AP)
नई दिल्ली. पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने जिस खिलाड़ी को 4 साल से बाहर कर रखा था, उसने टीम में लौटते ही बवाल मचा दिया है. इस खिलाड़ी ने वापसी करते ही 4 पारियों में 335 रन ठोक दिए हैं. लेकिन यह आंकड़े भी तब तक अधूरे हैं, जब तक यह ना बताया जाए कि इनमें एक चौथी पारी का शतक है. इस खिलाड़ी का नाम है सरफराज अहमद. सरफराज ने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तब शतक जमाया, जब मेजबान टीम 80 रन पर 5 विकेट गंवाकर हार से बचने के लिए जूझ रही थी. उनकी इस पारी ने ही पाकिस्तान को तय हार से बचाया.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक रहा. मैच में एक समय न्यूजीलैंड की जीत तय लग रही थी, लेकिन सरफराज अहमद ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. सरफराज इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 में टेस्ट मैच खेला था. उन दिनों टीम की कप्तानी भी सरफराज के हाथों में हुआ करती थी. इसके बाद सरफराज के करियर में गजब का उतार आया और उन्हें पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और फिर कुछ दिनों बाद टीम से ही बाहर कर दिया गया. टीम में सरफराज की जगह मोहम्मद रिजवान ने ली. समय ने करवट बदली और अब रिजवान टीम से बाहर हैं. सरफराज ने अपनी इस पारी से पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा को भी करारा जवाब दिया है. राजा ने पिछले साल कहा था कि हमारी टीम में मोहम्मद रिजवान जैसा खिलाड़ी मौजूद है. युवा विकेटकीपर बैटर मोहम्मद हारिस भी तैयार है. ऐसे में सरफराज अहमद का करियर खत्म ही समझिए.
न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान ने इसके जवाब में एक समय 80 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. संकट की इस घड़ी में एक बार फिर सरफराज अहमद और साद शकील पाकिस्तान के काम आए. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 123 रन की बेशकीमती साझेदारी कर टीम को विनिंग ट्रैक पर ला खड़ा किया. 203 के टीम स्कोर साद शकील आउट हुए. सरफराज फिर भी डटे रहे. वे पुछल्ले बैटर्स के साथ मिलकर अपनी टीम को 287 के स्कोर तक ले गए. इस स्कोर पर डग ब्रैसवेल ने उन्हें विलियम्सन के हाथों कैच करवा दिया.
सरफराज ने आउट होने से पहले 118 रन की बेजोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच में हार टाल सका. पाकिस्तान की हार टालने वाली सरफराज के इस प्रयास को आखिर में नसीम शाह और अबरार अहमद का भी अच्छा साथ मिला. इन दोनों ने 10वें विकेट के लिए 17 रन की नाबाद साझेदारी की. पाकिस्तान का स्कोर जब 9 विकेट पर 304 रन था, तब मैच ड्रॉ समाप्त हो गया.
सरफराज अहमद पाकिस्तान को भले ही यह मैच नहीं जिता पाए, लेकिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर से पक्की कर ली है. उन्होंने पिछली 4 पारियों में क्रमश: 86, 53, 78 और 118 रन की पारियां खेली हैं. सरफराज की इन पारियों ने मोहम्मद रिजवान की वापसी की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है. रिजवान पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर हैं और उन्होंने ही टेस्ट टीम में सरफराज की जगह छीनी थी. लेकिन अब ऊंट ने करवट बदल ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, New Zealand, Pakistan, Sarfaraz Ahmed
महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद
Navratri : मां दुर्गा को बहुत प्रिय हैं ये फूल, मनोकामना पूरी करेंगी देवी अगर हर दिन के हिसाब से चढ़ाएं पुष्प?
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...