नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. दूसरे दिन मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान शानदार शतक जड़ा. सरफराज खान ने 190 गेंदों में 12 चौके की मदद से शतकीय पारी खेली. सरफराज इस सीजन में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. दूसरे दिन खेल शुरुआ होते ही गौरव यादव ने शम्स मुलानी को आउट कर मुंबई को छठा झटका दिया. हालांकि, इसका असर सरफराज पर नहीं पड़ा.
दूसरी बार रणजी सीजन में 900 से ज्यादा रन ठोके
सरफराज खान ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2019-2020 के सीजन में 6 मैचों में 928 रन बनाए थे. इस सीजन में भी उन्होंने छह मुकाबले ही खेले हैं. सरफराज खान के पास एक सीजन में एक हजार रन पूरे करने का मौका है. मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर (1321 रन), वसीफ जाफर (1260 रन), अजिंक्य रहाणे (1089) और रुसी मोदी (1008) ही एक सीजन में हजार से ज्यादा बना सके है.
रणजी में दो बार 900 प्लस का आंकड़ा छूने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में दो अलग-अलग सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. वो मुंबई की तरफ से ये कारनाम करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में सबसे पहले अजय शर्मा ने किया था. अजय शर्मा ने 1991-92 के रणजी सीजन में 993 और 1996-7 के सीजन में 1033 रन बनाए थे. शर्मा दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.
💯 for Sarfaraz Khan! 👏 👏
His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season. 👍 👍
This has been a superb knock in the all-important summit clash. 👌 👌 #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc
Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
वहीं, मुंबई के महान रणजी खिलाड़ी वसीफ जाफर ने 2008-09 के सीजन में टीम की तरफ 1260 रन बनाया था. करियर के आखिरी दिनों में वो विदर्भ की ओर से खेलने लगे थे. उन्होंने भी 2020 के सीजन में विदर्भ की तरफ से 1037 रन का आंकड़ा पार किया था. जाफर एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने दो बार अलग-अलग सीजन में हजार रन का आंकड़ा पार किया है.
सरफराज खान भी बन गए भारतीय टेस्ट टीम के दावेदार
24 साल के सरफराज खान ने 24 फर्स्ट क्लास मैच में करीब की औसत 84 की औसत से 2350 से ज्यादा रन बना चुके हैं. फाइनल में खबर लिखे जाने तक सरफराज 119 रन बनाकर खेल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में सरफराज ने 8 शतक और 7 अर्धशतक बनाया है. सरफराज अपने शतक को बड़े स्कोर में तब्दील करना जानते हैं. रणजी ट्रॉफी में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mumbai, Number Game, Prithvi Shaw, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan, Wasim Jaffer