होम /न्यूज /खेल /क्रिकेट का 'खान' दान, बड़े के बाद छोटे भाई का मुंबई के लिए डेब्यू, पहले मैच में ठोका है दोहरा शतक

क्रिकेट का 'खान' दान, बड़े के बाद छोटे भाई का मुंबई के लिए डेब्यू, पहले मैच में ठोका है दोहरा शतक

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने 17 साल की उम्र में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है. (Sarfaraz Khan instagram)

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने 17 साल की उम्र में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है. (Sarfaraz Khan instagram)

Ranji Trophy में आज मुंबई का मुकाबला सौराष्ट्र से हो रहा है. इस मैच में मुंबई की तरफ से 17 साल के ऑलराउंडर ने डेब्यू कि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा
मुंबई की तरफ से सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने डेब्यू किया

नई दिल्ली. मुंबई की टीम की ताकत बढ़ने जा रही है. अब तक तो सरफराज खान ने ही विरोधी टीमों की नींद हराम कर रखी थी. अब उनके छोटे भाई मुशीर खान भी विपक्षी गेंदबाजों के लिए खौफ बन सकते हैं. रणजी ट्रॉफी में मुंबई ने सौराष्ट्र के खिलाफ आज से शरू हुए मुकाबले में सरफराज के छोटे भाई मुशीर को प्लेइंग-XI में मौका दिया है. उनका रणजी डेब्यू हुआ है. यानी इस मैच में खान भाइयों की जोड़ी एकसाथ उतरी है.

सरफराज खान की तरह मुशीर भी अच्छे बैटर हैं. वो 17 साल के हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इसके साथ ही वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उनके फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत हो रही है. इन दोनों भाइयों को मुंबई की तरफ से खेलते देखना वाकई दिलचस्प होगा. मुशीर को मुंबई के प्लेइंग-XI में मौका तो मिल गया है. अब देखना यह होगा कि वो इस मौके पर चौका लगा पाते हैं या नहीं. क्योंकि, उनके बड़े भाई सरफराज को जब मुंबई की तरफ से खेलने का मौका मिला था तो उन्होंने इसे अच्छे से भुनाया था.

मुशीर ने कूचबिहार ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था
मुंबई की अंडर-19 टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद मुशीर को इसी साल मई में रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए चुनी गई मुंबई टीम में शामिल किया गया था. मुंबई की रणजी टीम में चुने जाने से ठीक पहले, मुशीर ने मुंबई की अंडर-19 टीम को कूचबिहार ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने का काम किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. मुशीर ने टूर्नामेंट में 670 रन बनाने के साथ ही 32 विकेट भी लिए थे. वहीं, 17 साल के इस ऑलराउंडर ने मुंबई की अंडर-25 टीम के लिए तीन मैच में ही 401 रन ठोक डाले थे. इसमें मणिपुर के खिलाफ डेब्यू मैच में 267 रन की पारी भी शामिल थी.

सरफराज ने पहले ही किटबैग में मुंबई टीम के कैप रख ली थी
सरफराज को अपने छोटे भाई के प्रदर्शन को देखकर पक्का यकीन था कि उन्हें इस सीजन में मुंबई के लिए जरूर चुना जाएगा. इसी वजह से सरफराज ने अपने छोटे भाई के लिए पहले से ही मुंबई टीम की कैप अपने किटबैग में रखी हुई थी.

तब सरफराज खान ने छोटे भाई के पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में चुने जाने पर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था, ‘मैंने इस साल मुंबई टीम के मैनेजर से लेकर डॉन ब्रैडमैन की स्टाइल वाली दो पनामा कैप अपने किटबैग में रख ली थी. जिस तरह से मुशीर बल्लेबाजी कर रहा था, उसे देखकर मुझे पक्का यकीन था कि इस सीजन में उसे जरूर मुंबई की सीनियर टीम के लिए चुना जाएगा. एक दिन किसी ने ड्रेसिंग रूम में वो कैप मुझसे मांगी थी, लेकिन मैंने शख्स के अनुरोध को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मैंने इसे अपने पास बहुत उम्मीदों से रखा है और जब छोटे भाई को मुंबई टीम के लिए चुना जाएगा तो उसे यह कैप दूंगा और अब यह सपना पूरा हो गया है.’

यह भी पढ़ें:India vs Sri Lanka टी20 और ODI सीरीज के मैचों का किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण… आज ही जान लें

VIDEO: 100वां टेस्ट… 100 रन.. David Warner ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेली ऐतिहासिक पारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

बता दें कि सरफराज खान ने अबतक 33 फर्स्ट क्लास मैच में 11 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सरफराज ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी शतक जड़ा था और 126 रन की नाबाद पारी खेली थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का औसत 78.97 का है. मुशीर का डेब्यू तो हो गया है. लेकिन, उन्हें अपनी बल्लेबाजी दिखाने के लिए इंतजार करना होगा. क्योंकि, सौराष्ट्र की टीम टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है.

Tags: Mumbai Cricket Association, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें