2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावल्कर ने अब अमेरिका की क्रिकेट टीम का दामन थाम लिया है. पूर्व में मुंबई की ओर से खेल चुके सौरभ अब अमेरिका की क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. अमेरिका की टीम ने आईसीसी क्रिकट लीग डिविजन 3 में खेलते हुए 2023 वर्ल्ड कप में क्वालीफिकेशन के लिए लंबी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सौरभ ने 2010 में भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था. इस टीम की कप्तानी अशोक मेनारिया ने की थी. लेकिन यह टीम टूर्नामेंट में छाप छोड़ने में नाकाम रही थी. टीम में उनके साथी केएल राहुल, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल जैसे क्रिकेटर थे.
सौरभ मुंबई की ओर से एक रणजी मैच खेल चुके हैं. इसके बाद वह MCA करने के लिए कॉर्नेल यूनिवर्सिटी चले गए. फ्रांसिस्को के एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए सौरभ ने बताया, "मैंने दो साल क्रिकेट को दिए लेकिन तभी मुझे लगा कि मैं अगले स्तर पर नहीं पहुंच पा रहा हूं." सॉफ्टवेयर इंजिनियर सौरभ इसके बावजूद गेम से दूर नहीं रह सके. वह वीकेंड मैचों के लिए लॉन्स एंजिलिस खेलने के लिए आया करते थे.
उन्होंने कहा, "शुक्रवार को मैं ऑफिस से थोड़ी जल्दी छूट जाया करता था और साथी खिलाड़ियों के साथ ड्राइव करके LA जाता था. शनिवार को हम LA में 50 ओवर का मैच खेलते थे. इसके बाद हम रात को कार में सफर करते हुए रविवार को सेन फ्रांसिस्को में 50 ओवर का मैच खेलते थे. इसके बाद सोमवार को काम पर लौटते थे. मैंने बहुत मेहनत की है जिसे सेलेक्टर्स ने नोटिस भी किया है. जब मैं राष्ट्रीय सेलेक्शन के लिए पात्र बन गया को मुझे इस साल जनवरी में पहली बार टीम में चुना गया था."
अमेरिका की टीम में भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मिक्स खिलाड़ी हैं. सौरभ डिविजन 3 गेम्स में टीम की अगुआई करेंगे. ये मैच ओमान में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: इस शहर में होगा विराट कोहली के बर्थडे का सेलिब्रेशनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC Cricket World Cup, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 04, 2018, 18:14 IST