सरफराज खान को सौरव गांगुली बैटिंग का टिप्स देते नजर आए. (Instagram)
नई दिल्ली. युवा क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की शरण में पहुंच गए हैं. पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बावजूद सरफराज खान को टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल रही है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी में भी सरफराज का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्हें उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनका चयन होगा, इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी. सरफराज ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिसमें वह गांगुली की निगरानी में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
25 वर्षीय सरफराज खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह आईपीए फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जर्सी में नजर आ रहे हैं. उन्हों इंस्टा स्टोरी में जो वीडियो अपलोड की है उसमें वह बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके सामने सौरव गांगुली दिखाई दे रहे हैं, जोकि दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. एक तस्वीर में दादा रन मशीन सरफराज को शैडो बैटिंग के जरिए समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया… उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर
वंडर ब्वॉय से करियर का आगाज… पहले 3 टेस्ट में सेंचुरी.. हीरो से विलेन बना टीम इंडिया का कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेनिंग कैंप का किया आयोजन
दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल के 16वें एडिशन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उसी के तहत सरफराज भी मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए. सरफराज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. गांगुली जिस तरह से इस युवा बैटर को बैटिंग का टिप्स दे रहे हैं, उससे उन्हें जरूर फायदा होगा और नेशनल टीम में एंट्री जल्दी मिल सकती है.
कई युवा खिलाड़ियों के करियर को निखार चुके हैं गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इससे पहले कई युवा खिलाड़ियों के करियर में अहम भूमिका निभा चुके हैं. सरफराज बचपन से गांगुली के बहुत बड़े फैन रहे हैं. ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ से टिप्स लेकर सरफराज बेहद खुश नजर आए. टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से सरफराज बेहद निराश नजर आए. सरफराज के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखकर दिग्गजों ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL, Sarfaraz Khan, Sourav Ganguly, Team india
SBI खाताधारक ध्यान दें! आपके अकाउंट से भी कटे हैं रुपये? बैंक जाकर पूछने की जरूरत नहीं, जान लें पूरी वजह
साउथ के ये 6 कलाकार हैं अरबपति, चिरंजीवी, रजनीकांत, कमल हासन और नागार्जुन में से कौन है ज्यादा अमीर
2000 के दौर के ये 5 बॉलीवुड एक्टर, कभी लोगों के दिलों पर करते थे राज, आज एक-एक फिल्म के लिए हैं मोहताज