भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 44 बरस के हो गए और भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के चहेते ‘दादा’ को सोशल मीडिया पर सभी तबकों से बधाई मिली। महेंद्र सिंह धोनी द्वारा वनडे क्रिकेट में रिकार्ड तोड़े जाने से पहले भारत के सफलतम कप्तान रहे गांगुली के जन्मदिन पर ट्विटर पर हैशटैग ‘हैप्पी बर्थडे दादा’ चलता रहा ।
भारत के मुख्य कोच, पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली। ईश्वर आपको ढेर सारा प्यार और आशीष दे। पूर्व टेस्ट कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने लिखा हैप्पी बर्थडे दादा । आप भारत का परचम यूं ही लहराते रहे जैसे आपने लार्डस पर कमीज लहराई थी।
वहीं युवराज सिंह ने लिखा क्रिकेट के सबसे बड़े दादा । सौरव गांगुली ही वह इंसान हैं जिसने वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का आगाज करने के लिये कहा और आगे की कहानी सभी को पता है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई । हैप्पी बर्थडे दादा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 08, 2016, 13:03 IST