LIVE Cricket Score West Indies vs Scotland: टी20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला. स्कॉटलैंड ने एक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया. इससे पहले नामीबिया ने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को मात दी थी.
नई दिल्ली. स्कॉटलैंड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को यहां वर्षा से बाधित टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराकर उलटफेर किया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से की 53 गेंद में नौ चौकों से नाबाद 66 रन की पारी से पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
वेस्टइंडीज की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2022) एक मुकाबले में सोमवार को स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया. विंडीज की टीम 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है, लेकिन मौजूदा सीजन में वह अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. पिछले वर्ल्ड कप में भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 160 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दो दिन के अंदर दो बड़े उलटफेर हुए हैं. स्कॉटलैंड की टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने कैरेबियन टीम के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई.
West Indies vs Scotland Live Score, T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज की टीम करारी हार की ओर बढ़ रही है. टीम के 9 विकेट सिर्फ 105 रन पर गिर गए हैं. जीत के लिए अभी 18 गेंद में 56 रन चाहिए.
वेस्टइंडीज आठवां झटका अल्जारी जोसेफ के रूप में लगा है. जोसेफ पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. उनका विकेट मार्क वाट ने लिया. कैरेबियन टीम को जीत के लिए 37 गेंद में 77 रन की जरूरत है.
वेस्टइंडीज को छठा झटका शामराह ब्रूक्स के रूप में लगा है. ब्रैड व्हील की गेंद पर ब्रूक्स 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए. वेस्टइंडीज को जीत के लिए अब 44 गेंद में 82 रन चाहिए.
वेस्टइंडीज ने शुरुआती तीन ओवर में 1 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं. ब्रेंडन किंग और इविन लुइस की जोड़ी क्रीज पर है. काइल मायर्स 13 गेदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेवी ने मंसे के हाथों कैच कराया.
वेस्टइंडीज को 161 रन का लक्ष्य मिला है. उसने पहले ओवर में एक रन बनाए. काइल मेयर्स एक और एविन लुईस शून्य रन बनाकर खेल रहे.
जॉर्ज मुंसे 66 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 53 गेंद का सामना किया. 9 चौके लगाए. स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 160 रन बनाए हैं.
जॉर्ज मुंसे ने 43 गेंद पर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप अपना पहला अर्धशतक जड़ा. 6 चौका लगाया. 17 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 128 रन.
ओडियन स्मिथ ने 16वें ओवर में स्कॉटलैंड को चौथा झटका दिया. कैलम मैक्लॉयड 23 रन बनाकर आउट हुए. ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 122 रन. जॉर्ज मुंसे 49 रन बनाकर खेल रहे.
स्कॉटलैंड के 100 रन 14वें ओवर मे पूरे हुए. ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 107 रन. जॉर्ज मुंसे 45 और कैलम मैक्लॉयड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्कॉटलैंड को 9वें ओवर में दूसरा झटका लगा. मैथ्यू क्राॅस 3 रन बनाकर जेसन होल्डर की ही गेंद पर आउट हुए. ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 65 रन. जॉर्ज मुंसे 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज को मैच की पहली सफलता तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 7वें ओवर में दिलाई. उन्होंने जोंस को 20 के स्कोर पर आउट किया. 7 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर एक विकेट पर 57 रन.
बारिश के कारण लगभग 45 मिनट तक मैच रूका रहा. 6 ओवर के पावरप्ले के बाद स्कॉटलैंड ने बिना विकेट के 54 रन बना लिए हैं. जॉर्ज मुंसे 29 और माइकल जोंस 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्कॉटलैंड की तेज शुरुआत के बाद बारिश के कारण खेल रुक गया है. 5.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने बिना विकेट के 52 रन बना लिए हैं. जॉर्ज मुंसे 29 और माइकल जोंस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने 5 ओवर में 50 रन बना लिए हैं. जॉर्ज मुंसे 30 और माइकल जोंस 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ओपनर जॉर्ज मंसे और माइकल जोंस की जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. विंडीज की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत काइल मायर्स कर रहे हैं.
जॉर्ज मुंसे, माइकल जोंस, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर) रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैक्लॉयड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील.
काइल मायर्स, इविन लुइस, ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निलस पूरन (विकेटकीपर, कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ओबेद मॉक्क्वॉय
काइल मायर्स, इविन लुइस, ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निलस पूरन (विकेटकीपर, कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ओबेद मॉक्क्वॉय
स्कॉटलैंड ने इसके बाद टी20 विश्व कप के इतिहास में दो खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज को 18.3 ओवर में सिर्फ 118 रन पर समेटकर आसान जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज को सुपर 12 चरण में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए अब बुधवार को जिंबाब्वे को हर हाल में हराना होगा. दूसरी तरफ रिची बेरिंगटन की अगुआई वाली टीम को सुपर 12 चरण में जगह बनाने के लिए अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड को हराना होगा.
बेरिंगटन ने कहा, ‘‘हमें उतने टी20 मैच खेलने को नहीं मिले जितने हम चाहते थे लेकिन हमने 50 ओवरों का काफी क्रिकेट खेला है. यह उस कौशल को छोटे प्रारूप में दिखाने से जुड़ा है.’’
अपने स्पिनरों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने महत्वपूर्ण क्षणों में हमारे लिए शानदार काम किया. वॉट ने अच्छी शुरुआत की और वह हमेशा महत्वपूर्ण विकेट लेते हैं। लीस्क ने भी लगातार चार ओवर काफी अच्छी तरह डाले.’’
हार से निराश विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, ‘‘हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और दो मैच जीतने होंगे. हमें जवाबदेही और जिम्मेदारी लेनी होगी.’ बारिश के कारण 20 मिनट के ब्रेक ने भी स्कॉटलैंड की राह आसान कर दी क्योंकि बेवेरिव ओवल में परिस्थितियां धीमी हो गईं. बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने गेंदबाजी का आगाज किया और चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए. आफ स्पिनर मार्क लीस्क ने भी 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
धीमे हालात के बीच 161 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज के लिए काफी बड़ा साबित हुआ क्योंकि टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई नहीं थी और टीम को बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की कमी खली.. सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 13 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 20 रन बनाकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई. मुन्से ने हालांकि तीसरे ओवर में डीप मिडविकेट पर मायर्स का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.
दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग भी 15 गेंद में 17 रन बनाने के बाद पावर प्ले के भीतर पवेलियन लौट गए जिससे वेस्टइंडीज की टीम कभी नहीं उबर पाईं. ऑफ स्पिनर लीस्क ने इसके बाद कप्तान पूरन को आउट करके वेस्टइंडीज की परेशानी बढ़ाई. टीम का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट पर 69 रन था। जेसन होल्डर ने 33 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 38 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया.
इससे पहले मुन्से ने स्कॉटलैंड को तेज शुरुआत दिलाई जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 54 रन बनाए. बारिश के कारण 20 मिनट के ब्रेक टीम की लय टूट गई और खेल दोबारा शुरू होने पर वेस्टइंडीज ने उनका स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन कर दिया.. मुन्से ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और डेथ ओवरों में कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। स्कॉटलैंड ने अंतिम चार ओवर में 38 रन जोड़े.