महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक वर्ल्ड चैंपियन बल्लेबाज का प्रदर्शन फीका रहा. (BCCI Women Twitter)
नई दिल्ली. एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूट गया. दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत हार गया था. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया था. 3 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को हराया था. भारत की सेमीफाइनल हार की कई वजह है. इसमें से एक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma Poor Form) का प्रदर्शन भी है.
शेफाली वर्मा से महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जब ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने की उम्मीद थी, तब ही वो ऐसा करने से चूक गईं. शेफाली 6 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गईं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शेफाली वर्मा की 33 रन की पारी को छोड़ दें तो वो महिला टी20 विश्व कप में अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं. जबकि 25 दिन पहले उन्होंने इसी दक्षिण अफ्रीका में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 का टी20 विश्व कप जिताया था. उस टूर्नामेंट में शेफाली ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. लेकिन सीनियर टीम के साथ वो इस कारनामे को दोहराने में नाकाम रहीं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वालीं शेफाली रहीं फ्लॉप
शेफाली वर्मा ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में ही खेले गए महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में 7 मैच में 193 के स्ट्राइक रेट से 172 रन ठोके थे. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. उन्होंने 26 चौके और 7 छक्के उड़ाए थे. लेकिन महिला टी20 वर्ल्ड कप में शेफाली पारी की शुरुआत करते हुए अंडर-19 विश्व कप के प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाईं. शेफाली वर्मा ने 5 मैच में 108 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए. उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला और चौके भी 14 ही आए. यानी भारत की लुटिया डुबोने में कहीं न कहीं अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिताने वालीं कप्तान का हाथ भी रहा.
जीतते-जीतते हार गई टीम इंडिया, हरमन की किस्मत ने दिया धोखा और पलट गया मैच, INDW vs AUSW Highlights
शेफाली के स्थान पर श्वेता को मौका मिल सकता है
शेफाली का अगर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो उनकी टीम इंडिया से छुट्टी से भी हो सकती है. क्योंकि अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शेफाली के साथ पारी की शुरुआत करने वालीं श्वेता सेहरावत ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की थी. श्वेता भी शेफाली की तरह पावर हिटर हैं. लेकिन उनकी बल्लेबाजी में सबसे बड़ी खूबी है कि वो अपने विकेट की कीमत जानती हैं. श्वेता अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के टॉप स्कोरर थीं. उन्होंने 7 मैच में 297 रन बनाए थे. बड़ी बात ये थी कि उन्होंने ये रन 99 के औसत से बनाए थे. यानी श्वेता रन बनाने के साथ क्रीज भी डटी रहती हैं. ऐसे में शेफाली के स्थान पर श्वेता को भी बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है.
.
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Shafali verma, Smriti mandhana, Women cricket, Women's T20 World Cup