U19 Women T20 World cup: शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. (BCCI Women Twitter)
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने 16 साल पहले जो किया था, वही इतिहास शेफाली वर्मा ने दोहरा दिया है. धोनी ने 16 बरस पहले क्या किया था. इसके लिए किसी भी क्रिकेट फैंस को दिमाग पर ज्यादा जोर देने की जरुरत शायद ही पड़ेगी. सबको पता है कि आज से 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत पहली बार टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बना था और 1983 के बाद भारतीय टीम पहली बार किसी विश्व कप जीती थी. 29 जनवरी, रविवार को शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारत की टीम ने भी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है.
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का फाइनल रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पोचेफस्ट्रूम में खेला गया. दोनों ही टीमों की नजर इतिहास रचने पर थी. क्योंकि पहली बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप खेला जा रहा था. फाइनल जीतने का मतलब इस कैटेगरी का पहला वर्ल्ड चैंपियन होना भी है. ऐसे में शेफाली की नजर भी धोनी के 2007 के करिश्मे पर थी.
शेफाली की अगुवाई वाली भारतीय अंडर19 महिला टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को महज 68 रन पर समेटा. फिर महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने जब मैच जीता तब पारी में 38 गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं. इससे उसकी प्रभावशाली जीत का अंदाजा लगाया जा सकता है..
2007 में पहली बार हुआ था टी20 वर्ल्ड कप
2007 में पहली बार मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. यह पहला मौका था, जब टी20 फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था. इसी तरह मौजूदा महिला अंडर-19 टी20 वर्ल़्ड कप भी पहली बार ही खेला गया. इससे पहले, तक सिर्फ मेंस क्रिकेट में अंडर-19 वर्ल्ड कप होता था और वो भी वनडे फॉर्मेट में. यह पहला मौका है, जब महिलाओं का अंडर-19 विश्व कप हुआ.
2007का टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. तब धोनी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. दिलचस्प बात यह है कि महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का आयोजन भी इस बार दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ. संयोग से इसे भी भारत ने ही जीता.
धोनी ने 2007 में ही पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी और उनका बतौर कप्तान यह पहला वर्ल्ड कप था और वो पहले ही टूर्नामेंट में भारत को विश्व चैंपियन बनाने में सफल रहे थे. शेफाली भी पहली बार भारत की कप्तानी कर रही थीं और वो भी विश्व कप में. ऐसे में उनसे धोनी वाले कमाल की उम्मीद थी, जो उन्हाेंने पूरा कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Icc T20 world cup, Ms dhoni, Shafali verma, Team india, Women cricket