होम /न्यूज /खेल /VIDEO: शाहीन अफरीदी ने कुबूल किया निकाह, बाबर आजम भी आए नजर, निकाह की तस्वीरें आई सामने

VIDEO: शाहीन अफरीदी ने कुबूल किया निकाह, बाबर आजम भी आए नजर, निकाह की तस्वीरें आई सामने

शाहीन अफरीदी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. (Cricket Pakistan Twitter)

शाहीन अफरीदी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. (Cricket Pakistan Twitter)

पाकिस्तान के स्पाडस्टार शाहीन अफरीदी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. पिछले दो महीनों के अंदर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शाहीन अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी से किया निकाह.
शाहीन अफरीदी शुरू से ही अंशा अफरीदी से निकाह करना चाहते थे.

नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों हर तरफ शादी का माहौल नजर आ रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के घर शहनाई बजी थी. वहीं, भारत में स्टार क्रिकेटर केएल राहुल भी सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब पाकिस्तान के स्पीडस्टार शाहीन अफरीदी के घर में भी शहनाई बज चुकी है. निकाह के फोटोज और कुछ वीडियो सामने आ चुके हैं. उनकी टीम के साथी शाहीन को शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं.

शाहीन अफरीदी का निकाह पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी की बेटी से हुआ है. शाहीन और अंशा अफरीदी के निकाह में देरी हुई. शाहिद अफरीदी का मानना था कि उनकी बेटी पहले पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका निकाह होगा. शाहीन ने हाल ही में खुलासा भी किया था कि वह शुरू से ही अंशा से निकाह करना चाहते थे. हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. निकाह के बाद ससुर-दामाद एक साथ भी नजर आए. वहीं, शाहीन का एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें वह निकाह कुबूल करने के लिए शेरवानी में बैठे हुए हैं.

Shaheen Afridi

शाहीन अफरीदी ने कुबूल किया निकाह

शाहिद अफरीदी और शाहिद अफरीदी के बीच अच्छी बॉडिंग देखने को मिली है. दामाद-ससुर साथ में क्रिकेट खेलते भी नजर आए थे. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी स्पीडस्टार को चारो तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, एक वीडियो में शाहिद अफरीदी भी काफी खुश नजर आए. पहली तस्वीर जो सामने आई है उसमें शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी साथ में नजर आ रहे हैं. हाल ही में शाहीन से पहले पाकिस्तान के शान मसूद और गेंदबाज हारिस रऊफ ने निकाह किया था.

Tags: Babar Azam, Pakistan, Shaheen Afridi, Shahid afridi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें