शाहीन अफरीदी और शादाब खान भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए रोमांटिक. (@iShaheenAfridi/Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने चिर-प्रतिद्वंदी भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर जब आमने सामने होती हैं तब, रोमांच की पराकाष्ठा चरम पर होती है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी खुद को टेंशन मुक्त रखने के लिए अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले युवा पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और पाक टीम के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) सोशल मीडिया पर एक दूसरे की जमकर मजे ले रहे हैं.
दरअसल, हुआ कुंछ यूं कि शादाब खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शाहीन अफरीदी की अपनी एक फोटो शेयर की . शाहीन की यह तस्वीर मैच के दौरान की है जिसमें वह गेंदबाजी के दौरान गेंद को बड़े गौर से निहार रहे हैं. शादाब खान ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘कभी मुझे भी ऐसे देखो जैसे बॉल को देख रहे हो. वेलकम बैक शाहीन.’ इसके बाद शाहीन अफरीदी ने भी शादाब खान को मजेदार जवाब दिया.
शाहीन अफरीदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह शादाब खान के साथ होटल में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में शाहीन अफरीदी अपने उप कप्तान शादाब खान की ओर देख रहे हैं. शाहीन अफरीदी ने इस फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ कुछ कह रहे थे शैडी (शादाब). इस तस्वीर को देखकर पाकिस्तान के अनुभवी पेसर हसन अली भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. हसल अली ने लिखा, ‘ हम देख लेते हैं आपको.’ इसपर शादाब खान ने लिखा, ‘ आप हमारे दिल में रहते हैं.’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार (23 अक्टूबर) पर खेला जाएगा. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेला जाने वाला अभ्यास मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर चुकी थी. पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब बारिश आ गई. लगातार बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और बाद में अंपायर ने इस रद्द घोषित कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hasan ali, India Vs Pakistan, Shadab Khan, Shaheen Afridi, T20 World Cup, T20 World Cup 2022