होम /न्यूज /खेल /हार पर हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने की थी सरेआम बेईमानी, पकड़े गए तो हुई पाकिस्तान की जग हंसाई

हार पर हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने की थी सरेआम बेईमानी, पकड़े गए तो हुई पाकिस्तान की जग हंसाई

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 13 साल पहले क्रिकेट को शर्मसार करने वाली हरकत की थी. (Shahid Afridi Instagram)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 13 साल पहले क्रिकेट को शर्मसार करने वाली हरकत की थी. (Shahid Afridi Instagram)

Shahid Afridi अपने क्रिकेट करियर में खेल से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते थे. उन्होंने आज ही के दिन 13 सा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शाहिद अफरीदी अपने करियर में खेल से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहे
2010 में उन्होंने एक वनडे में पाकिस्तान को शर्मसार करने वाली हरकत की थी
अफरीदी ने बॉल टेम्परिंग करने के लिए उसे दांतों से काटा था, उनपर बैन लगा था

नई दिल्ली. बोतल का ढक्कन और सैंडपेपर भूल जाइए. अगर गेंद से छेड़छाड़ करनी है तो दांत से दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है. जैसा शाहिद अफरीदी ने आज से 13 साल पहले किया था. हार पर हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने एक अदद जीत के लिए सरेआम बेईमानी की थी. अफरीदी को शायद यह लगा था कि वो बीच मैदान में ऐसा करके बच जाएंगे. लेकिन कैमरे ने गेंद को दांत से दबाने की उनकी इस हरकत को पकड़ लिया था. वो भी एक-दो बार नहीं कई बार.

इसके बाद टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद जो हुआ है, वो सबको पता है. तब पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे अफरीदी पर 2 टी20 का बैन लगा था और पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज 5-0 से हार गई थी और इसके बाद इकलौता टी20 भी गंवा दिया था.

शाहिद अफरीदी की दांत से गेंद काटने की यह घटना आज ही के दिन यानी 31 जनवरी को 2010 में पर्थ के मैदान पर घटी थी. तब मोहम्मद यूसुफ की गैरहाजिरी में अफरीदी पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे थे और पर्थ में सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे खेला जा रहा था. पाकिस्तान की टीम पहले 4 मैच गंवा चुकी थी औउस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 212 रन बनाए थे.

अफरीदी ने गेंद को दांतों से काटा था
ऑस्ट्रेलियाई टीम 213 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. इसी दौरान मैच में कुछ ऐसा घटा कि सब सन्न रह गए. दरअसल, राणा नवीद उल हसन गेंदबाजी करने जा रहे थे और अफरीदी उनसे बात कर रहे थे. कैमरा अफरीदी पर ही फोकस था. इसी दौरान सबको बड़ी अजीब चीज देखने को मिली. अचानक अफरीदी ने हाथ में गेंद ली और उसे दांत से काटने लगे. चूंकि कैमरा अफरीदी पर ही था. ऐसे में अफरीदी की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई. टीवी अंपायर ने फौरन फील्ड अंपायर को इसकी जानकारी दी. अफरीदी ने कई बार ऐसा किया. इसके बाद अंपायर ने अफरीदी से बात की और गेंद को जांचने के बाद बदल दिया.

ILT20: एक गेंद लेकर भागा, एक ने लौटाई…रोहित के जिगरी यार ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, देखें वीडियो

IND vs NZ: वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाला धाकड़ बैटर टी20 में क्यों कर रहा संघर्ष? फॉर्म या कुछ और है वजह

अफरीदी चाहते थे कि गेंद रिवर्स स्विंग हो. इसी वजह से उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए उसे दांतों से काटा था. हालांकि, उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और प्लान चौपट हो गया. पाकिस्तान तो मैच हारा ही, देश की भी जग हंसाई हुई. कप्तान पर ही बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा और उन्हें 2 टी20 के लिए बैन कर दिया गया. अफरीदी ने कई साल बाद एक इंटरव्यू में अपनी यह गलती कबूल भी की थी.

Tags: On This Day, Pakistan, Pakistan vs australia, Shahid afridi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें