होम /न्यूज /खेल /PSL 2023 : बेटी की शादी होते ही मैदान में उतरे शाहिद अफरीदी, फ‍िर बन गए बूम-बूम

PSL 2023 : बेटी की शादी होते ही मैदान में उतरे शाहिद अफरीदी, फ‍िर बन गए बूम-बूम

पीएसएल से पहले हुए प्रदर्शनी मैच में शाहिद अफरीदी ने बल्‍ले से दिखाया जलवा. (AFP)

पीएसएल से पहले हुए प्रदर्शनी मैच में शाहिद अफरीदी ने बल्‍ले से दिखाया जलवा. (AFP)

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा (Ansha Afridi) का निकाह 3 फरवरी को तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पेशावर जाल्‍मी की टीम में शामिल थे शाहिद अफरीदी
ताबड़तोड़ रन बना फैंस को याद दिलाए पुराने दिन

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) बड़ी जिम्‍मेदारी निभाने के फौरन ही बाद मैदान में बैट थामे नजर आए. अफरीदी की बेटी अंशा (Ansha Afridi) का निकाह 3 फरवरी को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से हुआ था. 5 बेटियों के पिता शाहिद बीते 2 महीनों में अपनी 2 बेटियों की शादी कर चुके हैं. इससे पहले उनकी बड़ी बेटी अक्‍सा का निकाह हुआ था. जिम्‍मेदारी से फारिग होने के बाद पूर्व ऑलराउंडर ने एक बार फ‍िर गेंदबाजों की खबर ली.

पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) के आठवें एडिशन से पहले रविवार को बलूचिस्‍तान के क्‍वेटा में पेशावर जाल्‍मी और क्‍वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच नुमाइशी मैच खेला गया. पेशावर की कप्‍तानी बाबर आजम कर रहे थे, जबकि ग्लैडिएटर्स की सरफराज अहमद.

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके शाहिद अफरीदी भी पेशावर की टीम में शामिल थे. मैच में 42 साल के पूर्व कप्‍तान ने अपने बल्‍ले का जलवा दिखाया. अफरीदी ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाए. हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. क्वेटा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. जवाब में बाबर आजम की टीम तय ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी. बाबर ने 18 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली.

PSL 2023: 1 ओवर में 6 छक्‍के बड़ी बात नहीं, वहाब रियाज का घूम गया दिमाग, उड़ा डाला अपना ही मजाक, देखें VIDEO

दोस्‍त की बहन को देखते ही दिल हार गया पाकिस्‍तान का कप्‍तान, 2 साल तक किया इंतजार, फ‍िर कर दी…

बम धमाके और पत्‍थरबाजी से हुई किरकिरी
पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में रहते हुए शाहिद अफरीदी कह चुके हैं कि बलूचिस्‍तान में क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. यहां से अच्‍छे खिलाड़ी निकल सकते हैं. बलूचिस्‍तान में अफरीदी की जबरदस्‍त फैन फालोइंग है, इसीलिए वह नवनिर्मित स्‍टेडियम में मैच खेलने उतरे. हालांकि, मुकाबले के दौरान क्‍वेटा शहर में बम ब्‍लास्‍ट होने से प्रांतीय सरकार की काफी किरकरी भी हुई.

धमाके के चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा. इसके अलावा एंट्री न मिलने से स्‍टेडियम के बाहर जमा भीड़ ने पत्‍थरबाजी भी की. सिक्‍योरिटी को बाबर और अफरीदी को एहतियातन थोड़ा देरी के लिए मैदान से बाहर भी ले जाना पड़ा था.

Tags: Babar Azam, PSL, Shaheen Afridi, Shahid afridi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें