होम /न्यूज /खेल /'जल्द पुराना किंग खान देखने को मिलेगा...' शाहरुख खान को लेकर गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी

'जल्द पुराना किंग खान देखने को मिलेगा...' शाहरुख खान को लेकर गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी

सौरव गांगुली ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की तारीफ की. (@SRKUniverse)

सौरव गांगुली ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की तारीफ की. (@SRKUniverse)

शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है. उससे पहले, फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’में दीपिका पादुकोण के पहले कॉस्ट्यूम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सौरव गांगुली ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की शाहरुख खान की तारीफ
गांगुली ने कहा-विश्वास है कि हमें जल्द ही पुराने वाले शाहरुख खान देखने को मिलेंगे
शाहरुख खान की नई फिल्म पठान रिलीज होने वाली है, इस पर विवाद हो रहा

नई दिल्ली. शाहरुख खान की नई फिल्म पठान रिलीज होने वाली है. उसके एक गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कॉस्ट्यूम पहना है, उस पर विवाद हो रहा है. इस सबके बीच, शाहरुख खान कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF 2022) में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे. इस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी गुरुवार को हुई. इसमें हिस्सा लेने के लिए अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जया बच्चन, रानी मुखर्जी के अलावा शाहरुख खान भी पहुंचे. इस इवेंट में बंगाल की मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी शिरकत की.

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान गांगुली ने शाहरुख की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुराने वाले शाहरुख खान की वापसी होगी. गांगुली का बॉलीवुड के बादशाह की तारीफ करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच से गांगुली ने शाहरुख खान के लिए कहा, कोलकाता के साथ शाहरुख खान का रिश्ता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर हैं. यानी खेल से भी उनका नाता है. अगले कुछ महीनों में उनकी कुछ फिल्म रिलीज होने वाली हैं. मुझे विश्वास है कि हमें जल्द ही पुराने वाले शाहरुख खान देखने को मिलेंगे. मेरा निजी तौर पर यह मानना है कि अगले कुछ महीनों में हमें उनकी तरफ से कई खास चीजें देखने को मिलने वाली हैं.

गांगुली के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने किंग खान की तारीफ में कहा कि उनका नाम लेकर पुकारे जाने की जरूरत नहीं है. आप नेशनल स्टार कह दीजिए, वो शाहरुख खान होगा, लोग समझ जाएंगे.

किसी पर भारी पड़ी हार, तो कोई फॉर्म से हुआ लाचार, कप्तानों पर यह साल भारी!

T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मुकाबले ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऐसे बना इतिहास

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने को लेकर विवाद हो रहा है. इस गाने के एक सीन में दीपिका पादुकोण ने जो कॉस्ट्यूम पहना है, उसके रंग को लेकर विवाद हो रहा है. दीपिका की कॉस्ट्यूम का रंग केसरिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के गीत ‘बेशर्म रंग’पर आपत्ति जताते हुए इसके कुछ सीन हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस गाने में एक्‍ट्रेस की वेशभूषा आपत्तिजनक है. उन्होंने चेताया है कि अगर आपत्तिजनक कॉस्ट्यूम वाले दृश्य फिल्म से नहीं हटाए गए तो मध्य प्रदेश में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.

Tags: Amitabh bachchan, Cricket news, Deepika padukone, Mamata banerjee, Pathan film, Shahrukh khan, Sourav Ganguly

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें