सौरव गांगुली ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की तारीफ की. (@SRKUniverse)
नई दिल्ली. शाहरुख खान की नई फिल्म पठान रिलीज होने वाली है. उसके एक गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कॉस्ट्यूम पहना है, उस पर विवाद हो रहा है. इस सबके बीच, शाहरुख खान कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF 2022) में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे. इस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी गुरुवार को हुई. इसमें हिस्सा लेने के लिए अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जया बच्चन, रानी मुखर्जी के अलावा शाहरुख खान भी पहुंचे. इस इवेंट में बंगाल की मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी शिरकत की.
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान गांगुली ने शाहरुख की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुराने वाले शाहरुख खान की वापसी होगी. गांगुली का बॉलीवुड के बादशाह की तारीफ करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच से गांगुली ने शाहरुख खान के लिए कहा, कोलकाता के साथ शाहरुख खान का रिश्ता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर हैं. यानी खेल से भी उनका नाता है. अगले कुछ महीनों में उनकी कुछ फिल्म रिलीज होने वाली हैं. मुझे विश्वास है कि हमें जल्द ही पुराने वाले शाहरुख खान देखने को मिलेंगे. मेरा निजी तौर पर यह मानना है कि अगले कुछ महीनों में हमें उनकी तरफ से कई खास चीजें देखने को मिलने वाली हैं.
. @SGanguly99 talks about King Khan’s attachment to Kolkata and mentions about his next releases that we will be able to see some special moments in the next few months! 🔥❤️#ShahRukhKhan #SRK #KIFF #KIFF2022 #SouravGanguly #Pathaan pic.twitter.com/jdXN4QyMmn
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2022
गांगुली के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने किंग खान की तारीफ में कहा कि उनका नाम लेकर पुकारे जाने की जरूरत नहीं है. आप नेशनल स्टार कह दीजिए, वो शाहरुख खान होगा, लोग समझ जाएंगे.
#ShahRukhKhan kehne ki zarurat nahi hai, National Star Keh Dijiye aur woh Shah Rukh Khan hoga: @ShatruganSinha 🔥🙌🏻
SRK THE PRIDE OF INDIA! 🇮🇳❤️#ShahRukhKhan #SRK #KIFF #KIFF2022 #Pathaan #BesharamRang #ShatruganSinha pic.twitter.com/6weEn2H3oE— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2022
किसी पर भारी पड़ी हार, तो कोई फॉर्म से हुआ लाचार, कप्तानों पर यह साल भारी!
T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मुकाबले ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऐसे बना इतिहास
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने को लेकर विवाद हो रहा है. इस गाने के एक सीन में दीपिका पादुकोण ने जो कॉस्ट्यूम पहना है, उसके रंग को लेकर विवाद हो रहा है. दीपिका की कॉस्ट्यूम का रंग केसरिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के गीत ‘बेशर्म रंग’पर आपत्ति जताते हुए इसके कुछ सीन हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस गाने में एक्ट्रेस की वेशभूषा आपत्तिजनक है. उन्होंने चेताया है कि अगर आपत्तिजनक कॉस्ट्यूम वाले दृश्य फिल्म से नहीं हटाए गए तो मध्य प्रदेश में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Cricket news, Deepika padukone, Mamata banerjee, Pathan film, Shahrukh khan, Sourav Ganguly
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस