शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2021 के फाइनल में जगह बना ली है. (Video Grab/Instagram)
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के फाइनल में जगह बना ली है. उसके सामने 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चुनौती है. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज यानी 15 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाना है लेकिन इससे पहले ही शाहरुख खान का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
कोलकाता टीम अपने शुरुआती 7 मैचों में से 5 हारने के बाद आईपीएल-2021 के पहले चरण में अंकतालिका में अंतिम स्थान पर थी लेकिन यूएई चरण में उसने शानदार वापसी की. ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में भी कामयाब रही. केकेआर ने इसके बाद क्रमशः एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 2014 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल मैच से पहले फैंस ने शाहरुख खान का एक पुराना ट्वीट वायरल कर दिया जिसमें उन्होंने आईपीएल कप में कॉफी पीने का जिक्र किया था. यह ट्वीट इस साल की शुरुआत में 31 मार्च का है. बॉलीवुड स्टार ने उस समय ट्विटर पर एक Q&A सेशन आयोजित किया था. तब एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि क्या केकेआर इस साल आईपीएल का ‘कप’ लाएगी या नहीं. जवाब में शाहरुख ने चुटीले अंदाज में लिखा, ‘मुझे उम्मीद है. मैं उसी में कॉफी पीना शुरू करना चाहता हूं!’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, CSK vs KKR, Indian premier league, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Shahrukh khan
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा