होम /न्यूज /खेल /झूमे जो पठान... कोहली के मुरीद SRK ने विराट से सीख लेने की दी सलाह, तूफान पीने की क्यों कही बात?

झूमे जो पठान... कोहली के मुरीद SRK ने विराट से सीख लेने की दी सलाह, तूफान पीने की क्यों कही बात?

शाहरुख खान ने विराट और जडेजा के डांस वीडियो पर रिएक्ट किया है. (PTI/Screengrab)

शाहरुख खान ने विराट और जडेजा के डांस वीडियो पर रिएक्ट किया है. (PTI/Screengrab)

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान जमकर डांस किया था. बाउंड्री के बाहर विरा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शाहरुख खान ने कोहली और जडेजा के डांस वीडियो दी प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के दौरान का है ये वीडियो
विराट और जडेजा ने बाउंड्री के नजदीक लगाए ठुमके

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के मुरीद हो गए हैं. शाहरुख ने विराट और जडेजा से सीखने की सलाह दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर भी खत्म हो गया था. इस मैच के इतर कोहली और जडेजा ने अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. शाहरुख खान भी इससे अछूते नहीं रहे. शाहरुख ने एक फैन के सवाल पर विराट और जडेजा की जमकर तारीफ की.

दरअसल, शाहरुख खान ने वेलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन रखा. इसमें शाहरुख खान के फैंस ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. एक फैन ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की झूमे जो पठान वाले सॉन्ग पर डांस वीडियो को शेयर कर शाहरुख से सवाल किया कि इस डांस वीडियो पर SRK का क्या कहना है? इसपर शाहरुख ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘ ये मुझसे ज्यादा अच्छा कर रहे हैं!! हमें विराट और जडेजा से कुछ सीखना चाहिए!!!’

यह भी पढ़ें:बाबर आजम महिला खिलाड़ी से पिछड़े.. सैलरी में भारतीय उप कप्तान ढाई गुना आगे.. ऑफ साइड की हैं क्वीन

100वें टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा को PM का मिला आशीर्वाद.. स्पेशल मैच को बना पाएंगे यादगार?

विराट और जडेजा का डांस वीडियो वायरल
यह वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का है. भारतीय टीम उस समय ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उतरने की इंतजार कर रही थी. तभी बाउंड्री के नजदीक साथियों संग विराट कोहली अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान के सॉन्ग झूमे जो पठान पर डांस करते हुए नजर आए. विराट को देखकर जडेजा भी खुद को नहीं रोक पाए. विराट और जडेजा का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Shahrukh Khan, virat kohli, ravindra jadeja, pathan movie, Pathan, jhoome jo pathan song, Shahrukh Khan on virat kohli dance video, Shahrukh Khan on ravindra jadeja dance video, virat kohli ravindra jadeja dance video, kohli jadeja jhoome jo pathan viral video, ind vs aus, ind vs aus test series, border gavaskar trophy, शाहरुख खान प फिल्म पठान, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा

‘तूफान पीता हूं ना’
इस सेशन में एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि वह खुद को हमेशा इतने एक्साइटेड और शांत कैसे रखते हैं? इसपर SRK ने लिखा, ‘ हाहा तूफान पीता हूं ना!!!’ नागपुर टेस्ट मैच में जडेजा ने पहले बैटिंग में कमाल किया. उसके बाद उन्होंने गेंद से धमाल मचाया. जडेजा ने 5 विकेट लेने के साथ साथ अर्धशतकीय पारी भी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Tags: India vs Australia, Ravindra jadeja, Shahrukh khan, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें