मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चौथे नंबर के बल्लेबाज जबकि सौरव गांगुली को कप्तान के रूप में अपनी भारतीय टेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
वार्न अपने फेसबुक पेज पर विभिन्न देशों की अपनी टेस्ट एकादश का चयन कर रहे हैं। इस बार भारत का नंबर था। चयन का मानदंड यह है कि वार्न ने चयनित खिलाड़ियों के खिलाफ जरूर मैच खेला हो। इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं रही कि वार्न ने नंबर चार बल्लेबाज के रूप में विश्व में सर्वाधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर को चुना है। पारी का आगाज करने का जिम्मा वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपा गया है।
उनके बाद भरोसेमंद राहुल द्रविड़ को तीसरे नंबर का बल्लेबाज बनाया गया है। अपने करियर में 200 टेस्ट मैचों में 51 शतकों की मदद से 15,921 रन बनाने वाले तेंदुलकर का चयन तो तय था लेकिन वार्न ने कहा कि छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद अजहरूद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण में से किसी एक का चयन करने को लेकर वह असमंजस में थे।
वार्न ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मैंने जितनी टीमों का चयन किया उनमें यह सबसे मुश्किल थी क्योंकि मैं कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों जैसे दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री, मनोज प्रभाकर के खिलाफ भी खेला जो अपने करियर के अवसान पर थे। इसी तरह से जहीर खान जैसा वर्तमान खिलाड़ी है।
उन्होंने कहा कि मैंने जो भारतीय टीम चुनी है वह बहुत मजबूत है ओर उसके खिलाफ खेलना आसान नही है। मुझे जिस बल्लेबाजी स्थान के लिये सबसे अधिक माथापच्ची करनी पड़ी वह नंबर छह स्थान था जिसमें मुझे अपने दोस्त वीवीएस या अजहरूद्दीन में से किसी एक का रखना था।undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Sachin tendulkar, Saurav ganguly, Shane warne
FIRST PUBLISHED : December 16, 2015, 12:25 IST