शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सगाई कर ली है. (AFP)
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने में अब महज गिनती के ही दिन बचे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अक्षर पटेल को रिप्लेस किया है. वहीं अक्षर को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में डाल दिया गया है. अक्षर पहले 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे.
माना जा रहा है कि टीम में ये बदलाव हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को देखते हुए किया गया है, क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं. आईपीएल 2021 में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. ऐसे में तेज गेंदबाजी करने के साथ साथ आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल को टीम में शामिल गया है. टीमों को 15 अक्टूबर से पहले ही अपनी फाइनल वर्ल्डकप टीम आईसीसी को देनी थी.
टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
बीसीसीआई ने टीम में बदलाव करने के साथ ही कुछ और क्रिकेटर्स को भी जोड़ा है, जो टीम इंडिया के साथ बबल में रहेंगे और ट्रेनिंग में साथ रहेंगे. इसमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, शहबाज अहमद, के गौथम शामिल हैं.
टीम इंडिया को नहीं मिलेगा विदेशी कोच! भारत के 2 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हैं रेस में
T20 World Cup: हार्दिक पंड्या टीम के लिए सबसे अहम, गेंदबाजी भी किसी से कम नहीं; इसलिए चर्चा अधिक
टीम के साथ बायो बबल में ट्रेनिंग के लिए चुने गए खिलाडि़यों ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे. जबकि उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार ने हर किसी को प्रभावित किया था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद रही.
.
Tags: Axar patel, Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, Shardul thakur