होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG Final: शेफाली वर्मा को मिल गया मनचाहा बर्थडे गिफ्ट, तिरंगे के साथ मनाया जश्न

IND vs ENG Final: शेफाली वर्मा को मिल गया मनचाहा बर्थडे गिफ्ट, तिरंगे के साथ मनाया जश्न

भारतीय महिलाओं ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में फतेह हासिल कर ली है. (PTI)

भारतीय महिलाओं ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में फतेह हासिल कर ली है. (PTI)

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विजय हुई है. इस जीत के साथ टीम की कप्तान शेफाली वर्मा का बर्थडे गिफ्ट भी मिल च ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी है.
शेफाली वर्मा का जन्मदिन 28 जनवरी को था.

नई दिल्ली. अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड (ICC Women’s U19 T20 World Cup) कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को हुआ. इस मैच में भारतीय महिलाओं ने जो किया वो टीम इंडिया के पुरुष नहीं कर पाए हैं. टीम की युवा कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने धोनी जैसी कप्तानी दिखा दी. शेफाली का जन्मदिन 28 जनवरी को था. लेकिन उन्हें उस दिन मनचाहा तोहफा नहीं मिल सका. सेमीफाइनल के बाद शेफाली ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें अपने जन्मदिन का तोहफा क्या चाहिए?

वर्ल्ड कप में भारत ने शुरुआत शानदार की थी. लेकिन सुपर-6 में एक दौर ऐसा भी था जब टीम इंडिया मुसीबत में पड़ गई थी. उस समय सामने थी ऑस्ट्रेलिया और भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद शेफाली एंड कंपनी ने शानदार वापसी की. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देकर भारत ने फाइनल का टिकट काटा था. वहीं, फाइनल में इंग्लैंड जैसी टीम ने भी भारत के सामने घुटने टेक दिए. शेफाली ने वर्ल्ड कप से पहले ही अपने बर्थडे तोहफे का प्लान बना लिया था. इंग्लैंड को पस्त करने के बाद शेफाली ने तिरंगे के साथ जीत का जश्न मनाया.

फाइनल से पहले शेफाली ने क्या कुछ कहा

शेफाली वर्मा ने फाइनल से पहले इएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा था, ‘फाइनल में पहुंच के अच्छा लग रहा है. मैं चाहती हूं सभी अपना सौ प्रतिशत दें. मैंने बताया था श्रीलंका के बाद थोड़ा सोना मुश्किल हो गया था. इंग्लैंड के पास अच्छे ऑलराउंडर्स हैं. लेकिन हम जो करते आ रहे हैं वही करेंगे. हम कुछ नया करने का नहीं सोचेंगे. हम इस मुकाबले का लुत्फ उठाएंगे. जिस दिन मैंने अंडर-19 ज्वाइन किया था तब मैंने सभी से कहा था कि मुझे मेरा बर्थडे गिफ्ट केवल ट्रॉफी चाहिए.’

हार्दिक पंड्या के सामने करो या मरो के मैच में बड़ा चैलेंज…क्या मिला पाएंगे आंख से आंख?

फाइनल में क्या हुआ

शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फिर क्या था गेंदबाज इंग्लैंड पर शुरू में ही हावी हो गए. महज 15 रन पर तीन बल्लेबाज आए और गए थे. पूरी टीम महज 68 रन पर ही सिमट गई. बल्लेबाजी आई तो शेफाली वर्मा ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया और
15 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उसके बाद सौम्या तिवारी ने 24 रन की नाबाद पारी खेली और भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Tags: India Vs England, Shafali verma, T20 World Cup Final, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें