ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफाली वर्मा का आक्रामक रिएक्शन देखने को मिला. (AFP)
नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कंगारू टीम की यह योजना सफल हुई और टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बैटर बेथ मूनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम को एक तेज शुरुआत मिली थी.
एलिसा हीली ने 24 रन की पारी खेली, वहीं बेथ मूनी आउट होने का नाम नहीं ले रहीं थीं. लेकिन मैच एक समय पर ऐसा था जब टीम इंडिया की युवा बैटर शेफाली वर्मा गुस्से में दिखाई दीं. बेथ मूनी 1 छक्के और 7 चौके लगाकर 54 रन पर बैटिंग कर रहीं थीं, उसी समय शिखा पांडे ने एक शानदार डिलीवरी की. उस डिलीवरी पर बेथ मूनी मात खा गईं और कैच सीधा शेफाली वर्मा के हाथ में गया. उसके बाद उनका आक्रामक रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुरुष टीम के स्टार बैटर विराट कोहली को भी कई बार ऐसे आक्रामक अंदाज में सेलीब्रेट करते देखा गया है.
Chal Ben stokes
Shefali verma
Apne ko abb match bhi jeetna hai #INDWvsAUSW pic.twitter.com/z1jYqYKGH4— Rakesh Lohiya (@RakeshLohiya10) February 23, 2023
भारत के सपनों पर फिरा पानी
हरभजन सिंह ने ली आकाश चोपड़ा की साइड! केएल राहुल का समर्थन करके किया बड़ा इशारा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 173 रन का विशाल लक्ष्य रखा. टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली. जेमिमा अपनी गलती से 43 रन पर पवेलियन लौट गईं. लेकिन हरमनप्रीत कौर की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. 52 रन पर बैटिंग कर रहीं हरमन का बैट जमीन में फंस गया, जिसके बाद वह रन आउट हो गईं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट काट लिया है.
.
Tags: India vs Australia, Shafali verma, Team india, Women's T20 World Cup