नई दिल्ली. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियाग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के डांस वीडियो अकसर वायरल होते हैं. इस बार भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है लेकिन उनके साथ कोई बॉलीवुड या पंजाबी एक्टर नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नजर आ रहे हैं. धवन ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें दोनों मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं.
जिस पंजाबी गाने पर शिखर और धनश्री डांस कर रहे हैं वह लेहेंबर हुसैनपुरी (Lehember Hussainpuri) का 'बोलियां' है. शिखर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डांस फ्लोर पर सुपर टैलेंटेड धनश्री के साथ.' उन्होंने साथ ही धनश्री को टैग भी किया. धनश्री वर्मा यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है और उनके डांस और वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं.
धनश्री का हाल में एक वीडियो सॉन्ग 'ओए होए होए' रिलीज हुआ था जिसमें वह पंजाबी गायक और एक्टर जस्सी गिल के साथ नजर आईं. उस वीडियो सॉन्ग को भी यूट्यूब पर अभी तक करीब 4 करोड़ बार देखा जा चुका है. धनश्री भी सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) के अगले सीजन के लिए तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं. लीग के 14वें सीजन का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को खेला जाएगा. शिखर धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी कमान इस साल ऋषभ पंत संभाल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dhanashree Verma, Dhanashree Verma Dance, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : March 31, 2021, 13:06 IST