शिखर धवन ने शुभमन गिल की तारीफ में गढ़े कसीदे. (Video Screengrab)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम में वापसी को लेकर आश्वत हैं. लेफ्ट हैंड बैटर धवन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी जगह वनडे में युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिल रहा है. गिल ने हाल में तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है. धवन की बात करें तो लगभग 2 साल से वह एक ही फॉर्मेट में खेल रहे थे. धवन इस समय गिल की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैजिक कभी भी हो सकता है इसलिए उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है.
एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने खुलकर बातचीत की. 37 वर्षीय धवन आईपीएल (IPL) के 16वें एडिशन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिखर धवन आईपीएल के 16वें एडिशन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. धवन का मानना है कि वह अभी भी करियर के शिखर पर हैं. बकौल शिखर धवन, ‘ करियर के इस स्टेज पर किसी भी टीम को लीड करना बड़ी बात है. मैं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हूं. हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा समय आता है. पिछले एक- दो साल से मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं. शुभमन गिल तब दो फॉर्मेट खेल रहा था. वह इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. ‘
यह भी पढ़ें:महिला IPL का फाइनल आज.. हरमनप्रीत के सामने होंगी वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, 7 नंबर से है दोनों का खास रिश्ता
धवन ने वापसी की उम्मीदों को बनाए रखा है
टीम इंडिया में गब्बर के नाम से फेमस शिखर धवन का कहना है कि वह वापसी की उम्मीदों को बनाए रखे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मैजिक कही भी कभी हो सकता है. इसलिए उस मौके का इंतजार कर रहा हूं . टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर में शुमार शिखर ने कहा, ‘ यदि मैं सेलेक्टर होता तो वर्तमान में खुद की जगह शुभमन को मौका देता. मैं मौकों के लिए तैयार हूं. खिलाड़ियों के लिए हमेशा मौके रहते हैं. मैजिक कभी भी हो सकता है. मैं इसके लिए तैयार हूं.’
पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे शिखर धवन
शिखर धवन ने कहा कि करियर के इस मोड़ पर वह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि शुभमन वनडे में अच्छा कर रहा है इसलिए उसे वनडे में मौके मिल रहे हैं. गिल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं. उन्होंने इस दौरान वनडे में डबल सेंचुरी और टी20 में सेंचुरी जड़ी है.
.
Tags: Shikhar dhawan, Shubman gill, Team india