होम /न्यूज /खेल /शिखर धवन पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस हारने के बाद बोले- मैं भी बहुत कूल कैप्टन हूं

शिखर धवन पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस हारने के बाद बोले- मैं भी बहुत कूल कैप्टन हूं

शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. (AP)

शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. (AP)

IND vs WI 1st ODI: पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने सीरीज के पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर भारत को ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में संभाल रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी
36 साल के शिखर धवन ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं
पोर्ट ऑफ स्पेन में विंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

नई दिल्ली. ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (WI vs IND ODI) में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में शुक्रवार को सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. धवन ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह भी मौसम और पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे. उन्होंने साथ ही कहा कि वह एक कूल-कैप्टन हैं.

36 वर्षीय शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा, ‘हम इस मैदान पर पहले फील्डिंग के बारे में सोच रहे थे. ऐसा लग रहा है कि बाद में बारिश होगी और विकेट में थोड़ी नमी रहेगी लेकिन हम पहले बल्लेबाजी करने से भी खुश हैं.’

यहां क्लिक कर देखें इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं काफी कूल कप्तान हूं और टीम का मार्गदर्शन करना पसंद करता हूं. मुझे सही निर्णय लेना अच्छा लगेगा लेकिन यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि प्रक्रिया सही रहे. हम प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमें बेहतर परिणाम मिले.’

वनडे फॉर्मेट में 6 हजार से ज्यादा रन बना चुके धवन ने कहा, ‘यह तारीफ की बात है हमारे घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के कारण देश में इतनी प्रतिभा सामने आती है. टीम के सभी युवा साथियों को काफी एक्सपोजर मिला, यह सभी के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मौका है.’

उन्होंने कहा, सूर्यकुमार, श्रेयस, संजू सभी काफी अच्छे हैं – यहां तक कि मैं भी (मुस्कुराता हुए). विदेशों से बहुत सारे प्रशंसक हमारा समर्थन करने के लिए आते हैं, हम हमेशा यहां (कैरेबियन) खेलना पसंद करते हैं.’

Tags: Hindi Cricket News, IND vs WI, India vs west indies, Shikhar dhawan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें