होम /न्यूज /खेल /Dhoni ने जिसे दिया मौका, उसे BCCI ने गिल-पंड्या के नीचे पहुंचाया, अब कोहली के बराबर पहुंचकर रचा इतिहास

Dhoni ने जिसे दिया मौका, उसे BCCI ने गिल-पंड्या के नीचे पहुंचाया, अब कोहली के बराबर पहुंचकर रचा इतिहास

KKR vs PBKS: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल में नया रिकॉर्ड बना दिया है. (PTI)

KKR vs PBKS: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल में नया रिकॉर्ड बना दिया है. (PTI)

KKR vs PBKS: आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मै ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2023 में कप्तान के रोल में उतर रहे हैं. उन्हें पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है. पंजाब ने टी20 लीग के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स हराया. टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 191 रन बनाए. जवाब में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक केकेआर ने 7 विकेट पर 146 रन बनाए. पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम से 7 रन से जीत मिली. नंबर-3 पर उतरे भानुका राजपक्शे ने अर्धशतक जड़ा. वहीं कप्तान धवन ने भी महत्वपूर्ण 40 रन बनाए. इस तरह से उन्होंने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वे टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में वे टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करना चाहेंगे.

37 साल के शिखर धवन ने 2010 में एमएस धोनी की अगुआई में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी. पिछले दिनों बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की. इसमें शुभमन गिल और हार्दिक पंड्य को ग्रेड-सी से प्रमोशन मिला जबकि शिखर धवन पुराने ग्रेड-सी में ही रह गए. यानी वे दोनों जूनियर खिलाड़ियों से ग्रेड के मामले में नीचे आ गए. केकेआर के खिलाफ शिखर धवन ने भानुकार राजपक्शे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.

94 बार 50 से अधिक रन जोड़े
आईपीएल के इतिहास की बात करें, तो शिखर धवन ने 94 बार 50 से अधिक रन की साझेदारी कर ली है. वे इस मामले में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. कोहली ने 94 बार ऐसा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने 83, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 82 और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 बार ऐसा किया है.

संजू सैमसन के पास खूंखार बैटर, टी20 में लगा चुका है 400 छक्के, क्या उमरान मलिक रोक सकेंगे राॅयल्स को?

शिखर धवन ने मैच में 29 गेंद पर 40 रन बनाए. 6 चौका जड़ा. वे टी20 लीग में 6 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. उनके और कोहली के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं सका है. इस मैच से पहले तक तक धवन ने ओवरऑल टी20 के 318 मैच में 9 हजार से अधिक रन बनाए. 2 शतक और 66 अर्धशतक ठोका है.

Tags: IPL, IPL 2023, Shikhar dhawan, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें