शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. (Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को बुधवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब शिखर धवन समेत 3 खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रिजर्व सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बीच धवन ने गुरुवार को अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर उनके फैंस ने जल्द ठीक होने की दुआ की.
कोरोना वायरस के एक साथ 7 मामले सामने आने के बाद भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Series) के बीच 6 फरवरी से होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के शेड्यूल में बदलाव की भी संभावना है. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद पहुंच गई थी. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के आइसोलेशन में भी रही थी.
इसे भी देखें, कोरोना ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, पहला प्रैक्टिस सेशन रद्द, क्या पहले मैच की तारीख भी बदलेगी?
शिखर धवन, अय्यर और गायकवाड़ को एक हफ्ते के लिए आइसोलेशन से गुजरना होगा. इसके बाद 2 नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं. धवन ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद. मैं अच्छा हूं और आप सभी के इतने प्यार से अभिभूत हूं.’
View this post on Instagram
धवन के फैंस इस तस्वीर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर ने उनके जल्दी ठीक होने और टीम से जुड़ने की दुआ की. इस तस्वीर पर अभी तक 1.2 लाख से ज्यादा लाइक हो चुके हैं. इशिका मलिक नाम की एक यूजर ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाइए चैंप. आपको मैदान पर मिस करेंगे. वहीं, सरवना नाम के अन्य यूजर ने लिखा- शिखी आप जल्दी ठीक हो जाए. आपके बिना वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के शुरुआती ओवर देखना मुश्किल रहेगा.
युवा ऋतुराज गायकवाड़ पिछले डेढ़ साल में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले अब मयंक अग्रवाल को टीम से जोड़ा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19, Cricket news, India vs west indies, Indian cricket, Shikhar dhawan, Shreyas iyer