नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाना है. टीम को वहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इस दौरान इंग्लैंड में टेस्ट खेलते रहेंगे. इस कारण दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. राहुल द्रविड़ पहले ही दौरे के लिए टीम के कोच बनाए जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार शिखर धवन दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे.
क्रिकेबज की खबर के अनुसार, दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया जा सकता है. दो भाइयों की जोड़ी भी श्रीलंका जाएगी. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी टीम में जगह मिल सकती है. राहुल चाहर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. वे 11 विकेट के साथ बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
पडिक्कल और राणा कर सकते हैं इंटरनेशनल डेब्यू
आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और केकेआर के नीतीश राणा को भी टीम में जगह मिल सकती है. दाेनों सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती भी श्रीलंका जा सकते हैं. दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर हो गए थे. इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने गए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी श्रीलंका जा सकते हैं. चोटिल श्रेयस अय्यर भी दौरे के लिए चुने जा सकते हैं, बशर्ते वे चोट से उबर चुके हों.
13 जुलाई से शुरू होगी सीरीज
भारतीय टीम 5 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी. जहां पर 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 13 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई, दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया अगले साल करेगी पाकिस्तान का दौरा! 13 साल से पड़ोसी देश के दौरे पर नहीं गई टीम
संभावित टीम: शिखर धवन (कप्तान) पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, नीतीश राणा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंडया, राहुल तेवतिया, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India Vs Sri lanka, Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : May 20, 2021, 15:09 IST