vijay hazare trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में यूपी के गेंदबाज के खिलाफ लगातार 7 छक्के उड़ाए. (BCCI Domestic twitter)
नई दिल्ली. 16 छक्के…10 चौके. 159 गेंद में 220 रन. वनडे फॉर्मेट में अगर कोई बल्लेबाज ऐसी पारी खेले, तो उसे कमाल की कहा जाएगा और ऐसा किया महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने. वो इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं. ऋतुराज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 220 रन की कप्तानी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन ठोके.
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 220 रन की अपनी पारी में कुल 16 छक्के उड़ाए. इसमें से अकेले 9 छक्के तो उत्तर प्रदेश के एक गेंदबाज के खिलाफ ठोके. इनमें 7 छक्के तो एक ही ओवर में लगातार जड़े. इस गेंदबाज का नाम है शिवा सिंह. ऋतुराज ने शिवा के एक ही ओवर में 42 रन ठोक डाले. ऋतुराज ने शिवा के 9वें ओवर में 7 छक्के उड़ाए, इस ओवर से पहले शिवा तक शिवा ने 8 ओवर में 45 ही दिए थे. लेकिन, इसके बाद उनके खाते में 88 रन जुड़ गए. ऋतुराज ने शिवा की ऐसी धुनाई की, वो 360 डिग्री हिल गए. पहली बार वो इसी वजह से 4 साल पहले सुर्खियों में आए थे. तब उनके 360 डिग्री बॉलिंग एक्शन को लेकर सवाल खड़ा हो गया था. आखिर क्या था वो पूरा विवाद और कौन हैं यूपी के गेंदबाज शिवा सिंह. आइए आपको बताते हैं.
कौन हैं शिवा सिंह?
4 साल पहले, यानी 2018 में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट का एक मैच कोलकाता के बाहरी इलाके कल्याणी में खेला गया था. इसमें शिवा सिंह यूपी की तरफ से खेल रहे थे. बंगाल की दूसरी पारी में, शिवा गेंदबाजी के लिए आए और गेंद फेंकने से पहले 360 डिग्री घूमे. बल्लेबाज और मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ी भी उनके इस 360 डिग्री गेंदबाज एक्शन को देखकर दंग रह गए.
Weirdo…!! Have a close look..!! pic.twitter.com/jK6ChzyH2T
— Bishan Bedi (@BishanBedi) November 7, 2018
ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, दोहरा शतक भी जड़ा
360 डिग्री एक्शन के कारण सुर्खियों में आए थे
खैर, बल्लेबाज ने आसानी से इस गेंद को रोक लिया. लेकिन, अंपायर विनोद शेषन ने उनके इस एक्शन को अमान्य करार दिया और गेंद को डेड घोषित कर दिया. इसके बाद कुछ देर के लिए मैच भी रोकना पड़ा था. तब अंपायर ने यूपी के कप्तान और शिवा सिंह को यह हिदायत भी दी थी कि अगर वो आगे ऐसे एक्शन से गेंदबाजी करेंगे तो वो फिर से गेंद को डेड करार दे देंगे. हालांकि, अंपायर की तरफ से एक्शन को अमान्य करार दिए जाने के बाद तब शिवा सिंह ने कहा था कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है, जब उन्होंने 360 डिग्री एक्शन में गेंद फेंकी है. उन्होंने उसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी केरल के खिलाफ इसी एक्शन से गेंदबाजी की थी.तब अंपायर ने इसे अमान्य नहीं करार दिया था. तो पहली बार वो इस वजह से सुर्खियों में आए थे. लेकिन, आज शिवा बॉलिंग एक्शन की वजह से नहीं, बल्कि, ऋतुराज गायकवाड़ ने उनके ओवर में जो 7 छक्के लगाए हैं, उसकी वजह से चर्चा में आ गए हैं.
शिवा भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 6 लिस्ट-ए मैच में 5 और 15 टी20 में 9 विकेट हिए हैं. उन्होंने 2018 में ही उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी से ही अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ruturaj gaikwad, Uttar pradesh news, Vijay hazare trophy