होम /न्यूज /खेल /Hardik Pandya के कप्तान बनते ही युवा पेसर की लगी लॉटरी... पहली बार टीम इंडिया में एंट्री.. IPL में दिखा चुका है जलवा

Hardik Pandya के कप्तान बनते ही युवा पेसर की लगी लॉटरी... पहली बार टीम इंडिया में एंट्री.. IPL में दिखा चुका है जलवा

शिवम मावी को पहली बार टीम इंडिया में एंट्री मिली है. (Instagram)

शिवम मावी को पहली बार टीम इंडिया में एंट्री मिली है. (Instagram)

Shivam Mavi Team India: 24 वर्षीय शिवम मावी एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. वह अपनी रफ्तार का जादू अंडर-19 वर्ल्ड कप में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पेसर शिवम मावी विकेट टेकर गेंदबाज हैं
मावी अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी 2023 से

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम (IND vs SL) का ऐलान हो गया है. 3 जनवरी से शुरू होने वाले टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी. टी20 और वनडे टीम में कई बदलाव हुए हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत को टी20 और वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि केएल राहुल से वनडे टीम की उप कप्तानी भी छीन ली गई है. राहुल को टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली है. अनुभवी ओपनर शिखर धवन को भी वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. युवा पेसर शिवम मावी पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

1998 को उत्तर प्रदेश में जन्मे 24 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. तब उन्होंने न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. मावी को हाल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 6 करोड़ रुपये में अपना बनाया था. हार्दिक की कप्तानी वाली टी20 टीम में शिवम मावी जगह बनाने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:हार्दिक पंड्या को कप्तान और उप-कप्तान दोनों की जिम्मेदारी, पर BCCI खामोश, आखिर क्या है वजह

भारत की वनडे टीम का ऐलान…रोहित शर्मा की वापसी..केएल अब नहीं रहे उपकप्‍तान

शिवम मावी के पास अच्छी रफ्तार है
शिवम मावी एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. वह विकेट लेना जानते हैं. उनकी इसी काबिलियत की वजह से टीम में मौका मिला है. आईपीएल में वह कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके हैं. उनके पास रफ्तार है और वह नई व पुरानी गेंद से विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं. वह पिछले कुछ समय से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं.

शिवम मावी का घरेलू क्रिकेट करियर
यूपी की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवम मावी ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं लिस्ट के 36 मैचों में उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं. 46 टी20 मैचों में मावी ने 46 विकेट चटकाए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

Tags: Hardik Pandya, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Shivam mavi, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें