पेसर शिवम मावी ने डेब्यू मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में धमाल मचा दिया. मावी को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका. 24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मावी ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जीत के बाद इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि एक समय उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वह टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे.
शिवम मावी ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 22 रन खर्च कर कुल 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपनी खतरनाक इनस्विंगर गेंद पर श्रीलंका ओपनर पथुम निसंका को बोल्ड किया. उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवम टीम इंडिया में डेब्यू से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया. शिवम ने मैच के बाद कहा, ‘ अंडर-19 खेलने के बाद मैं पिछले 6 साल से इसका इंतजार कर रहा था. इस दौरान मैं चोटिल भी हुआ. कुछ समय के लिए मुझे लगा कि शायद इंडिया के लिए खेलने का मेरा ड्रीम कहीं सपना बनकर ही ना रह जाए.’
यह भी पढ़ें: IND vs SL : श्रीलंका ने अंतिम गेंद तक अटकाई भारतीय फैन्स की सांसें…ये हैं भारत की जीत के 5 कारण
VIDEO: ईशान बने सुपरमैन मैन..छलांग लगाकर लपका कैच..हार्दिक का रिएक्शन वायरल
शिवम मावी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी स्पीड से किया था प्रभावित
शिवम मावी साल 2018 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. तब उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी रफ्तार से प्रभावित किया था. उसके बाद उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला. मावी ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से शुरुआत की, हालांकि वह अधिकतर समय चोटिल रहे. अब मावी पूरी तरह फिट हैं और आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए विकेटों की झड़ी लगाने को तैयार हैं.
‘पसंदीदा विकेट पथुम निसंका का रहा’
बकौल शिवम मावी, ‘ पिछले 6 वर्षों में मैंने कड़ी मेहनत की. मैंने इस दौरान आईपीएल भी खेला. इस मुकाबले में मेरा फोकस पॉवरप्ले में विकेट झटकना था. पथुम निसंका को बोल्ड करना मेरा पसंदीदा विकेट रहा.’ शिवम को हाल में आईपीएल ऑक्शन 2023 में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. इस ऑक्शन में शिवम अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे.
प्रज्ञान ओझा के क्लब में मिली एंट्री
शिवम मावी अपने डेब्यू टी20 में 4 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले साल 2016 में बरिंदर सरां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे जबकि साल 2009 में स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बांग्लादेश के खिलाफ 21 रन देकर 4 शिकार किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Pragyan Ojha, Shivam mavi, Team india
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!