शोएब अख्तर ने अब पुराने साथी का लाइव शो में मजाक उड़ाया है. (Shoaib Akhtar Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आपसी तकरार जगजाहिर है. कई मौकों पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की खुलेआम बेइज्जती की है. शोएब अख्तर आजकल कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. अख्तर ने हाल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर अंग्रेजी में हाथ तंग होने को लेकर सवाल उठाए थे. तब उनके इस बयान से पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस काफी नाराज हो गए थे. शोएब के बाबर पर दिए बयान का मामला शांत भी नहीं हुआ था और इस पेसर ने अपने बयान से फिर नया बखेड़ा कर दिया. इस बार शोएब अख्तर ने लाइव शो में साथी क्रिकेटर का मजा उड़ाया है. हालांकि, इसके बाद अख्तर खुद लोगों के निशाने पर आ गए.
शोएब अख्तर ने इस बार कामरान अकमल की अंग्रेजी भाषा के ज्ञान पर सवाल खड़े किए हैं. कामरान एक लाइव शो में बैठे थे, उसी दौरान शोएब अख्तर की एंकर से बातचीत हुई. शोएब ने बातचीत के दौरान ही कामरान अकमल की अंग्रेजी पर चुटकी ली. शोएब ने कहा कि कामी (कामरान अकमल) हमारा मैच विनर था. वो शायद सुन रहे होंगे. मैं उनकी बातें सुन रहा था. वो शो में कह रहे थे सक्रीन. जबकि होता स्क्रीन है.
Shoaib Akhtar took a dig at Kamran Akmal live on TV, shouldn’t have been done. Sad. pic.twitter.com/nR7WfgkQ0y
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 23, 2023
बाबर भी विराट जैसा ब्रांड बने: शोएब
शोएब ने इस बातचीत के दौरान बाबर को लेकर कहा कि मेरी नीयत बाबर को नीचा दिखाने की नहीं थी. मैं बस यही चाहता हूं कि बाबर आजम भी एक ब्रांड की तरह दिखे. जैसे विराट कोहली के साथ उनकी तुलना होती है. तो विराट के आप वीडियो देख लें. इंस्टाग्राम, ट्विटर क्या फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. हमारा बाबर भी विराट जैसा बड़ा खिलाड़ी है. भविष्य में उसके बराबर आ जाएगा. तो एक ब्रांड की तरह उसे भी दिखना चाहिए.
एक रात पहले मां से कहा था- कल टीवी पर पहला मैच देखना, सुबह आई मौत की खबर, हिला देने वाला रहा डेब्यू
शोएब अख्तर खुद होने लगे ट्रोल
वैसे, कामरान अकमल पर दिए इस बयान के बाद शोएब अख्तर खुद ही लोगों के निशाने पर आ गए और ट्रोल होने लगे. लोग शोएब को विराट कोहली का नाम सही से लेने की सलाह देने लगे. दरअसल शोएब खुद विराट कोहली को वराट-वराट कहते नजर आए. बस लोगों ने उनकी इसी बात को पकड़ लिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया.
.
Tags: Babar Azam, Kamran akmal, Pakistan cricket, Shoaib Akhtar, Virat Kohli
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!