होम /न्यूज /खेल /शोएब अख्तर ने कहा- कटरीना कैफ मेरे पास आई और गले पड़ गई...

शोएब अख्तर ने कहा- कटरीना कैफ मेरे पास आई और गले पड़ गई...

जब शोएब अख्तर ने कटरीना और सलमान को किया याद

जब शोएब अख्तर ने कटरीना और सलमान को किया याद

साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टूर्नामेंट के दौरान क्रिके ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो उस वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में जगह मिली थी. अख्तर ने कोलकाता के लिए 3 मैच खेले और उन्होंने 5 विकेट झटके. शोएब अख्तर आईपीएल में भले ही तीन मैच खेल सके लेकिन उनका भारत की सबसे बड़ी लीग में अनुभव गजब का रहा. उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों को बेहद करीब से समझाय इसके अलावा शोएब अख्तर क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड में भी छाए रहे. शोएब अख्तर ने उससे जुड़े कुछ किस्से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर में कमेंटेटर रमीज राजा के साथ शेयर किये थे. उसका वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. शोएब अख्तर ने उस वीडियो में सलमान खान, शाहरुख खान और कटरीना कैफ पर कई बड़ी बातें कह दी थी.

    शाहरुख के मुरीद शोएब अख्तर
    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) केकेआर के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. उन्होंने शाहरुख की तारीफ में कहा, 'शाहरुख बहुत अच्छे इंसान हैं. वो आपको एक विशेष इंसान बनाते हैं. वो मुझे कहते थे कि मैं तेरा बड़ा भाई हूं, जो मैं कहूं वही करना होगा तुम्हें.' अख्तर ने आगे कहा, 'शाहरुख ने छलांग मारकर मुझे पप्पियां की. शाहरुख को गालों पर पप्पी करने का शौक है. जिसे एक बार मिलते हैं उसे अपना बना लेते हैं. '

    " isDesktop="true" id="3094321" >

    सलमान के साथ चलाई बाइक
    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  ने कहा कि उनकी सलमान खान से बहुत अच्छी दोस्ती है और बॉलीवुड का दबंग दिल का राजा आदमी है. शोएब बोले, 'सलमान मेरी बड़ी यारी है. मैं और सलमान बांद्रा में
    कटरीना कैफ, साजिद नाडियाडवाला साथ में थे. कटरीना कैफ ने खाना लगाया. मैंने कहा बाइक चलाने का दिल कर रहा है, उसके बाद हम शाहरुख के घर तक बाइक पर गए.' शोएब ने कहा, 'दिल का राजा है सलमान. आप बोल दें कि मुझे ये चाहिए. वो करेंगे. उन्हें थोड़ा गुस्सा आता है, मेरी तरह.'

    कटरीना को दीदी कहते हैं शोएब
    शोएब अख्तर ने कहा, 'कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक दिन बैंगलोर में मेरे पास आई. वो मेरे गले पड़ गई हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें और सलमान को न्यूज से बाहर रखना नामुमकिन है. हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहते हो.' शोएब अख्तर ने कहा कि वो कटरीना कैफ को दीदी कहते हैं. हालांकि ऐसा लग रहा था कि ये बात उन्होंने रमीज राजा को मजाक में कही थी.

    भारत में मिलती है जबर्दस्त इज्जत
    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बताया कि उन्हें भारत में ऐसी इज्जत मिलती है जिसका आप पाकिस्तान में सोच भी नहीं सकते. उन्होंने कहा, 'भारत में शॉपिंग सेंटर नहीं जा सकते आप. कोलकाता में बिना बताए मैं शॉपिंग करने चला गया. डेढ़ से दो घंटे लग गए मुझे बाहर निकलने के लिए. अचानक 2 से 3 हजार लोग जमा हो गए. बड़ा आदर होता है भारत में.'

    धोनी के मुरीद शोएब
    शोएब अख्तर आईपीएल में धोनी की कप्तानी से भी बेहद प्रभावित नजर आए थे. उन्होंने कहा, ' कप्तान हो तो धोनी जैसा. मार पड़े गेंदबाजों को धोनी चुप रहते हैं. धोनी दिलेर हैं, वो लकी नहीं हैं. वो अच्छे और बुरे में चुप ही रहते हैं. वो ड्रेसिंग रूम में बात करते हैं मैदान पर नहीं. हमारे यहां उलटा ही है.'

    धोनी के हाथ में विकेटकीपिंग चले जाने पर बोले पार्थिव, मैं गलत समय पर पैदा...

    8 घंटे में 35 रुपये कमाने वाला मजदूर कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज

    Tags: Katrina kaif, Salman khan, Shahrukh khan, Shoaib Akhtar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें