शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर साधा निशाना. (Shoaib Akhtar Instagram/ AP)
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त है. वहीं दुनिया भर की बड़ी टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही है. इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर सवाल खड़े किए हैं. अख्तर का कहना है कि पाकिस्तान के गेंदबाज टी20 में 4 ओवर डाल देते हैं लेकिन किसी भी गेंदबाज में टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पेल डालने की क्षमता नहीं है.
पाकिस्तान के एक चैनल सुनो टीवी पर बात करते हुए अख्तर ने कहा,” पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टैलेंट की कमी है. अगर सचमुच टैलेंट होता तो 100 मील का गेंदबाज अबतक आ जाता. मैं 4 ओवर में अभी 140 की गति से बॉलिंग कर दूंगा. लेकिन 400 ओवर कौन करेगा. 4 ओवर वाले टैलेंट बहुत हैं, लेकिन हमें टेस्ट क्रिकेट वाले गेंदबाज चाहिए.
अख्तर ने आगे कहा, “मैं वसीम अकरम, वकार यूनुस के साथ सीजन में 400 ओवर किया था. लेकिन क्या ये गेंदबाज 400 ओवर फेंक सकेंगे? टेस्ट मैच में पाकिस्तान के किसी गेंदबाज में इतनी दम नहीं की वो 50 ओवर फेंक सके. सब एक-एक कर अनफिट हो जाते हैं. अगर टैलेंट हैं तो इतने स्पेल फेंक कर दिखाओ.”
बता दें कि पाकिस्तान को पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा था. उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान की टीम के कुछ खिलाड़ियों को पिछले कुछ समय से चोट का भी सामना करना पड़ा है. शाहीन अफरीदी इसका एक उदाहरण है.
.
Tags: Pakistan cricket team, Pakistani cricketer, Shoaib Akhtar