होम /न्यूज /खेल /तंज कस रहा था पाकिस्तानी गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर ने की बोलती बंद, दिग्गज बोले- 'बाप-बाप होता है बेटा-बेटा'

तंज कस रहा था पाकिस्तानी गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर ने की बोलती बंद, दिग्गज बोले- 'बाप-बाप होता है बेटा-बेटा'

सचिन ने तोड़ा था पाकिस्तानी गेंदबाज का घमंड. (Sehwag Instagram)

सचिन ने तोड़ा था पाकिस्तानी गेंदबाज का घमंड. (Sehwag Instagram)

सचिन तेंदुलकर ने कई बेहतरीन गेंदबाजों का घमंड तोड़ा है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी जब पाकिस्त ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तंज कस रहा था पाकिस्तानी गेंदबाज
सचिन तेंदुलकर ने निकाली थी हेकड़ी

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत बनाम पाकिस्तान के कई मुकाबले हुए है. शायद ही ऐसा कोई मैच रहा हो जिसने फैंस को कोई यादें न दी हो. चाहे वह किसी रिकॉर्ड को लेकर हो या फिर खिलाड़ियों के आपस में विवाद को लेकर. ऐसा ही कुछ सालों पहले हुआ था जब पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पर तंज कसा था. इसका बदला सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) ने उनसे लिया था.

दरअसल, सहवाग एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्हें भारत बनाम पाकिस्तान मैच का एक किस्सा याद आया. जिसे उन्होंने सबके सामने सुनाया. उन्होंने कहा, “शोएब अख्तर राउंड दी विकेट गेंदबाजी करने लगे और मुझे कहने लगे कि हुक मार-हुक मार. मैंने कभी लाइफ में हुक या पुल शॉट मारा नहीं था. वो मेरी स्ट्रेंथ भी नहीं थी.”

हार्दिक पंड्या को सता रहा इस खिलाड़ी के बाहर होने का डर, बोले– हमें जल्द ही इसका समाधान ढूंढना होगा

सहवाग ने आगे कहा, “तो मैंने शोएब को बोला कि सचिन भाई नॉन-स्ट्राइकर एंड पर हैं. तो वो जब स्ट्राइक पर आएंगे तो बाउंसर मारना. वो तेरे को हुक मार के दिखाएंगे. तो नेक्स्ट ओवर में जब उनकी स्ट्राइक आई तो शोएब ने बाउंसर मारा और सचिन ने हुक मारा और सिक्स हुआ. तब मैंने उन्हें जा के बोला की ले तेरी ख्वाहिश पूरी हो गई. बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है.”

5 भारतीय बैटर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, 1 चल रहा टीम इंडिया से बाहर

बता दें सहवाग और सचिन की जोड़ी करीब 10 साल तक ओपनिंग करने उतरी थी. इस 10 सालों में उन्होंने कुल 93 इनिंग्स खेली. जिसमें उन्होंने 3919 रन बनाए. जिसमें कुल 12 शतक और 18 अर्धशतक  शामिल हैं. उनका एवरेज 42 का रहा. उन्होंने 182 रनों की उच्चतम पार्टनरशिप की थी. सहवाग और सचिन ओपनिंग पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं. वही सबसे पहले स्थान पर देखें तो सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 6609 रन बनाए हैं.

Tags: India Vs Pakistan, Sachin tendulkar, Shoaib Akhtar, Virender sehwag

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें