होम /न्यूज /खेल /शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने को लेकर खोले राज, बोले- बाबर ने मुझसे कहा था कि.....

शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने को लेकर खोले राज, बोले- बाबर ने मुझसे कहा था कि.....

शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम से हुई बातचीत का खुलासा किया. (AFP)

शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम से हुई बातचीत का खुलासा किया. (AFP)

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके थे. उस दौरान यह मुद्द ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली थी शिकस्त.
टी20 वर्ल्ड कप टीम में शोएब मलिक को नहीं मिली थी जगह.

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि, अंत में इंग्लैंड ने बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया था. वहीं, टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) चयन को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए थे. उन्होंने वर्ल्ड कप टीम में चयन न होने पर सेलेक्टर्स पर निशाना साधा था. लेकिन अब एक महीना बीत जाने के बाद फिर से उन्होंने इस मुद्दे को हवा दे दी है.

दरअसल, वर्ल्ड कप में चयन को लेकर शोएब मलिक ने ट्वीट कर पाकिस्तान बोर्ड पर पक्षपात को लेकर तंज कस दिया था. जिसके बाद यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया था. वहीं, अब शोएब ने वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से बातचीत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एशिया कप के दौरान बाबर आजम ने उन्हें कहा था कि यही टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इसके अलावा उन्होंने साफ किया कि उनके और बाबर के बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं.

मैं बाबर को छोटा भाई मानता हूं- शोएब मलिक

शोएब मलिक ने क्रिकेट पाकिस्तान पर कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि अंदर की खबर क्या है लेकिन बाबर ने मुझे एशिया कप में बताया कि वर्ल्ड कप में यही टीम जाएगी. उसकी तरफ से बातचीत होती रही वो मुझसे अच्छे संपर्क में है. मैं उसको अपना छोटा भाई मानता हूं. हमें कोई चीज डिस्कस करनी है मैं हमेशा साथ हूं और रहूंगा. मैं हमेशा उसकी हर तरीके से मदद के लिए तैयार हूं.’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के सामने है बड़ा चैलेंज, पूर्व दिग्गज ने बताया समीकरण

‘मुझे बाबर से कोई शिकायत नहीं है’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ऐसा नहीं हूं कि अगर मैं किसी वजह से टीम में नहीं आया, तो मैं नाराज हो जाउं, मैं ऐसा बिल्कुल नहीं हूं. मैं करूंगा भी नहीं ऐसा. मेरी दुआ है बाबर के साथ है मैं चाहता हूं वो आगे बढ़े और पाकिस्तान टीम को भी आगे ले जाए, अपनी परफॉर्मेंस को टेबल में सबसे ऊपर रखे.’

Tags: Babar Azam, Pakistan, Shoaib Malik, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें