होम /न्यूज /खेल /श्रेयस अय्यर में एमएस धोनी जैसा आखिर क्या है खास? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताईं खूबियां

श्रेयस अय्यर में एमएस धोनी जैसा आखिर क्या है खास? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताईं खूबियां

भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. (AP)

भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. (AP)

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में बनाए थे 86 रन.
भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से दी शिकस्त.

नई दिल्ली: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 188 रन से शिकस्त दी है. बेहतरीन युवा बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहली पारी में भारत के लिए 86 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े थे. दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अय्यर की तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) से की है.

कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “हम हमेशा धोनी के बारे में बात करते हैं कि वह अच्छे नहीं दिख रहे हैं. लेकिन वह रन बनाते है और मैच जिताते हैं. श्रेयस अय्यर की भी यही क्लास है, वह रन बनाना जानते हैं. लेकिन उनकी एक कमजोरी है. वह पुल शॉट खेलते हुए आउट हो जाते है लेकिन इसके बावजूद 2022 में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है.”

श्रेयस अच्छी फॉर्म में हैं- मोहम्मद कैफ

कैफ ने आगे कहा, “वह अच्छी फॉर्म में है और हर मैच में स्कोर कर रहा है. पहली पारी में रन बनाना बड़ी बात है. उनकी इस पारी से भारत को बड़ी बढ़त मिली. वह अच्छी ड्राइव खेलते हैं और अपने पैरों का भी इस्तेमाल करते हैं, वह एक सफल बल्लेबाज हैं. उसे बाउंसर से दिक्कत है. लेकिन हर बल्लेबाज की कोई न कोई कमजोरी होती है. यह जीवन भर रहेगा, उसे इससे हमेशा निपटना होगा. हालांकि, उसने जो किया है वह काबिले तारीफ है.”

2022 में अय्यर ने बनाए सर्वाधिक रन

बस एक Phone-Call ने इस महान गेंदबाज को संन्यास लेने पर किया मजबूर, जानिए आखिर क्या हुआ था?

बता दें कि श्रेयस अय्यर साल 2022 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 15 इनिंग्स में 724 रन बनाए हैं. अय्यर ने पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के साथ 149 रनों की साझेदारी की थी. अगले टेस्ट मैच में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. बांग्लादेश के खिलाफ अगला टेस्ट 22 दिसंबर से शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Tags: India vs Bangladesh, Mohammad kaif, Ms dhoni, Shreyas iyer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें