होम /न्यूज /खेल /SMAT 2022: श्रेयस अय्यर की आतिशी पारी की बदौलत मुंबई सैयद मुश्ताक अली T20 ट्राफी के फाइनल में

SMAT 2022: श्रेयस अय्यर की आतिशी पारी की बदौलत मुंबई सैयद मुश्ताक अली T20 ट्राफी के फाइनल में

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की आक्रामक पारी की बदौलत विदर्भ को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया. (BCCI Domestic Twitter Page)

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की आक्रामक पारी की बदौलत विदर्भ को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया. (BCCI Domestic Twitter Page)

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: मुंबई ने श्रेयस अय्यर की 44 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी की बदौलत गुरुवार को यहां विदर्भ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल में 44 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी खेली
मुंबई ने विदर्भ को 5 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया
अब शनिवार को मुंबई का सामना फाइनल में हिमाचल प्रदेश से होगा

कोलकाता. मुंबई ने श्रेयस अय्यर की 44 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी की बदौलत गुरुवार को यहां विदर्भ को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया. अब शनिवार को मुंबई का सामना फाइनल में हिमाचल प्रदेश से होगा. मुंबई ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव (21 गेंद में 34 रन) और अय्यर ने सुनिश्चित किया. टीम 16.5 ओवर में जीत हासिल कर ले. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के 24 गेंद में नाबाद 46 रन की बदौलत विदर्भ ने सात विकेट पर 164 रन बनाये.

अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने के अंत में होने वाले न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के दौरे के लिये अभ्यास भी किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और चार छक्के जड़े. उनके अलावा सरफराज खान ने भी 19 गेंद में 27 रन बनाये. शिवम दूबे ने चार गेंद में दो चौके लगाकर खेल खत्म किया और 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

VIDEO: सुपर फास्ट फिफ्टी के बाद शादाब खान के एक ओवर ने पलट दी बाजी, डकवर्थ नियम से पीछे हो गया अफ्रीका

‘ऐसा लगता है ये वर्ल्ड कप कोहली के लिए कराया गया..’ शोएब अख़्तर ने ऐसा क्यों कहा? देखें VIDEO

ऋषि धवन के कमाल से हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को हराया, फाइनल में
सुमीत वर्मा के अर्धशतक को ऋषि धवन के तीन विकेट से पूरक बनाया, क्योंकि हिमाचल प्रदेश ने पंजाब पर 13 रन की जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश करने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. सुमीत वर्मा के अर्धशतक की मदद से ऋषि धवन ने तीन विकेट लिए और हिमाचल प्रदेश ने गुरुवार को कोलकाता में पंजाब पर 13 रन की जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करने के लिए अपनी शानदार दौड़ जारी रखी.

बल्लेबाजी के लिए भेजे गए, सुमीत ने अपनी 25 गेंदों में 51 रन की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए, जबकि आकाश वशिष्ठ ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो छक्के लगाकर एचपी को 7 विकेट पर 176 रन पर पहुंचा दिया. जवाब में, शुभमन गिल ने शीर्ष पर 32 गेंदों में 45 रन बनाए, जबकि अनमोल प्रीत सिंह (30), मनदीप सिंह (29) और रमनदीप सिंह (29) ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. धवन ने हिमाचल के लिए सबसे ज्यादा नुकसान किया क्योंकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (1), पुखराज मान (10) और रमनदीप को आउट करते हुए पहली सफलता हासिल की.

Tags: Shreyas iyer, Syed Mushtaq Ali T20 tournament, Syed Mushtaq Ali Trophy, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें