होम /न्यूज /खेल /श्रेयस अय्यर नए ठिकाने पर पहुंचे, नहीं मानी BCCI की सलाह! IPL 2023 छोड़ अगले लक्ष्य के लिए जुटे

श्रेयस अय्यर नए ठिकाने पर पहुंचे, नहीं मानी BCCI की सलाह! IPL 2023 छोड़ अगले लक्ष्य के लिए जुटे

श्रेयस अय्यर आईपीएल छोड़कर एनसीए पहुंच गए हैं. (BCCI)

श्रेयस अय्यर आईपीएल छोड़कर एनसीए पहुंच गए हैं. (BCCI)

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बैटिंग नहीं कर पाए थे. इसके बाद वनडे सीरीज भी नह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट के रिहैब के लिए एनसीए पहुंच गए हैं
अय्यर की ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उभर आई थी

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से परेशान है. श्रेयस की ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान उभर आई थी. बार-बार परेशान कर रही इंजरी से निजात पाने के लिए श्रेयस को सर्जरी की सलाह दी गई थी. लेकिन, श्रेयस ने इस विकल्प को टाल दिया है और वो बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंचे हैं और अपना रिहैब में जुट गए हैं.

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस दाएं हाथ के बैटर ने अभी सर्जरी नहीं कराने का फैसला लिया है. क्योंकि सर्जरी कराने की सूरत में उन्हें 5 से 6 महीने तक मैदान से दूर रहना होगा ऐसे में उनके वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की उम्मीदें भी प्रभावित हो सकती थीं. खुद श्रेयस का भी अब टारगेट जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट होना है.

श्रेयस नहीं कराएंगे सर्जरी
क्रिकबज के मुताबिक श्रेयस अय्यर के एक करीबी सूत्र ने बताया, “उन्होंने विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मुलाकात की है. सभी एक ही बात पर सहमत हैं कि ऑपरेशन को टाला जा सकता है. वह एक्सपर्ट्स की सलाह का पालन करेंगे.” हालांकि, श्रेयस आईपीएल में खेल पाएंगे, ऐसा मुश्किल लग रहा है. पीठ की चोट के इलाज के लिए गुरुवार को उन्हें एक इंजेक्शन लगाया जाएगा. वो तबतक एनसीए में रहेंगे, जबतक उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिल जाती.

IPL 2023 शुरू होने से पहले ही PBKS की गाड़ी हुई बेपटरी, 2 धाकड़ खिलाड़ी आउट, कैसे पार होगी धवन की नैया?

‘मैं तो 2-3 साल से सुन रहा’…धोनी के IPL से संन्यास पर रोहित जो बोले, माही के फैंस को जरूर जानना चाहिए

नीतीश बने केकेआर के कप्तान
श्रेयस अय्यर की गैरहाजिरी में नीतीश राणा को केकेआर का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है. हालांकि, कोच चंद्रकांत पंडित को अभी भी उम्मीद है कि श्रेयस टूर्नामेंट में आगे जरूर कुछ मैच खेल पाएंगे. इसी वजह से टीम ने अय्यर के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी खिलाड़ी को नहीं चुना है.

Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer, Shreyas iyer fitness

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें