होम /न्यूज /खेल /वर्ल्ड कप के लिए हर दर्द सहेगा रोहित का धाकड़ खिलाड़ी, BCCI की सलाह की नजरअंदाज! चुनेगा अपना रास्ता

वर्ल्ड कप के लिए हर दर्द सहेगा रोहित का धाकड़ खिलाड़ी, BCCI की सलाह की नजरअंदाज! चुनेगा अपना रास्ता

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप खेलने के लिए अलग राह चुनने का फैसला लिया है. (Instagram)

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप खेलने के लिए अलग राह चुनने का फैसला लिया है. (Instagram)

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेला जाना है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो विश्व कप खेले. इसके लिए, खिल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी ने पकड़ा अलग रास्ता
बीसीसीआई की सलाह को किया नजरअंदाज, अपनी राह चुनेगा

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर कमर की चोट से लगातार परेशान हैं. इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे और वो आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबलों में भी नहीं उतर पाएंगे. श्रेयस को बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कमर की सर्जरी कराने की सलाह दी गई है. लेकिन, अय्यर ऐसा करना नहीं चाहते. क्योंकि बैक सर्जरी के कारण उन्हें कम से कम 7 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ेगा. ऐसे में वो अक्टूबर-नवंबर में होने वाला वर्ल्ड कप शायद ही खेल पाएं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने अपनी बैक इंजरी को ठीक करने के लिए सर्जरी कराने के एनसीए के सुझाव पर फिलहाल नहीं अमल करने का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर की रीढ़ की हड्डी की डिस्क उभरी हुई है. इस वजह से उन्हें दाहिनी पिंडली में भी दर्द होता है. दर्द को सुन्न करने के लिए श्रेयस ने बीते दिनों इंजेक्शन का सहारा लिया. लेकिन, वो बार-बार सर्जरी टाल रहे हैं.

श्रेयस इलाज पर कोई बड़ा फैसला लेने से पहले कुछ और दिनों के लिए आराम के साथ अपना रिहैब करना चाहते हैं. सर्जरी के बाद इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो अक्टूबर-नवंबर से पहले एक्शन में लौटें. इसी दौरान भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसलिए उन्होंने इंतजार करने का फैसला किया है. एनसीए ने भी सर्जरी का फैसला श्रेयस पर ही छोड़ दिया है.

न्यूजीलैंड-श्रीलंका को तो हरा दिया, ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया आईना, ऐसे कैसे वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया?

VIDEO: IPL 2023 से पहले धोनी ने चौंकाया, CSK को छोड़ फर्ज निभाने पहुंचे माही, एयरपोर्ट पर हो गया खेल!

श्रेयस आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे
श्रेयस अय्यर को 31 मार्च से आईपीएल 2023 में उतरना था. वो कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले थे. लेकिन, बैक इंजरी के कारण वो लीग के पहले हाफ में नहीं खेलेंगे. लेकिन, दूसरे हाफ में वो खेल सकते हैं. हालांकि, अब तक इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर दर्द कम होने का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद वो स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग शुरू करेंगे. हालांकि, इसके बाद भी ये गारंटी हीं है कि वो मैच फिट हो जाएंगे.

ऐसे में श्रेयस की नजर आईपीएल से ज्यादा वर्ल्ड पर है. वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. सर्जरी टालने के लिए श्रेयस आयुर्वेद का सहारा भी ले रहे हैं. अपने रिहैब के दौरान भी उन्होंने एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट भी लिया था.

Tags: ODI World Cup, Rohit sharma, Shreyas iyer, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें