शुभमन गिल ने रोहित और राहुल को पछाड़ा. (AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. ब्लू टीम पहली पारी में 404 रन बनाने में कामयाब रही. वही बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर ही सिमट गई. दूसरी इनिंग्स में पारी का आगाज करते हुए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) 62 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए वहीं शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए. इस शतक के बाद गिल ने राहुल और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.
शुभमन गिल अपनी 110 रनों की बेहतरीन पारी के साथ ही 2022 में भारत के लिए ओपनर के रूप में टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि केएल राहुल और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में इस साल बल्लेबाजी करते हुए 50 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके हैं.
IPL Mini Auction: पूर्व दिग्गज की SRH को खास सलाह, बोले- उनके पास बहुत सारा पैसा लेकिन…
केएल राहुल पहली पारी में भी हुए थे फ्लॉप:
ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी दी गई है. लेकिन अभी तक वह कप्तानी पारी नहीं खेल सके हैं. पहली पारी में वह मात्र 22 रन बना सके थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले. हालांकि, इस पारी में शुभमन गिल का भी बल्ला नहीं चल पाया था. वह 40 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए थे.
दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं रोहित:
भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी. जिसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे. वह पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके के. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा ने वापसी की अपडेट टीम मैनेजमेंट को दी है. वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma, Shubhman Gill