होम /न्यूज /खेल /VIDEO: शुभमन गिल ने स्वीकार कर लिया लड़की का प्रपोजल! अर्शदीप सिंह भी रह गए हैरान

VIDEO: शुभमन गिल ने स्वीकार कर लिया लड़की का प्रपोजल! अर्शदीप सिंह भी रह गए हैरान

टिंडर प्रपोजल को लेकर शुभमन गिल की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. (Instagram/Twitter)

टिंडर प्रपोजल को लेकर शुभमन गिल की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. (Instagram/Twitter)

शुभमन गिल की दीवानी लड़की की ख्वाइश पूरी हो चुकी है. युवा बल्लेबाज ने अहमदाबाद टी20 में पोस्टर वाली घटना को लेकर सोशल म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शुभमन गिल ने आखिरी टी20 में जड़ा था शानदार शतक.
युवा बल्लेबाज को भरे मैदान में एक लड़की ने प्रपोज कर दिया.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शुभमन ने एक ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. लेकिन तारीफों के बीच हैरानी तब हुई जब एक लड़की ने भरे मैदान में गिल को प्रपोज कर दिया था. वहीं, अब युवा बल्लेबाज ने उसका प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया है.

दरअसल, लड़की ने हाथ में एक पोस्टर पकड़ रखा था. जिसमें लिखा था एक डेटिंग एप टिंडर के लिए लिखा, ‘टिंडर शुभमन से मैच करा दो’. इस लड़की की दीवानगी के बाद युवा बल्लेबाज की चर्चा और भी अधिक हो गई है. टिंडर एप ने नागपुर में कई जगह इस पोस्टर का प्रचार कर दिया है. एप द्वारा पोस्टर में एक तरफ लड़की की पोस्टर वाली पिक लगी हुई है. दूसरी तरफ लिखा है, ‘शुभमन इधर तो देख लो’. ये सब देखने के बाद शुभमन गिल ने इंस्टा पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें लड़की की ख्वाइश पूरी होती नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.

देख तो लिया अब तुम देख लो ठीक से- शुभमन गिल

सीरीज जीतने के बाद से ही यह पोस्टर चर्चा का विषय था, अब तक गिल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं थी. लेकिन अब युवा बैटर ने इंस्टा पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह इशारो-इशारो में सब समझाते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में गिल ने लिखा है, ‘मैंने तो देख लिया, अब तुम देख लो ठीक से.’ इतना ही नहीं, टिंडर एप का इंटरफेस भी गिल के वीडियो में देखा जा सकता है. जिसमें गिल की फोटो के नीचे लिखा है ‘तेरा हीरो इधर है.’

VIDEO: T20 Century लगाने के बाद शुभमन गिल के कमरे में घुसे टीम के 2 खिलाड़ी, लगा दिया जोरदार थप्पड़!

अर्शदीप सिंह रह गए हैरान

नागपुर में पोस्टर देखने के बाद सबसे पहले उमेश यादव ने गिल के मजे लिए. उन्होंने लिखा था, ‘पूरा नागपुर देख रहा है, शुभमन अब तो देख लो’. वहीं, शुभमन की रील पर अर्शदीप भी हैरानी जता रहे हैं, उन्होंने कमेंट किया ‘नहीं यार’.

Tags: Arshdeep Singh, India vs Australia, India vs new zealand, Shubman gill, Team india