होम /न्यूज /खेल /भारत का भविष्य टेस्ट और वनडे में हिट, टी20 में फ्लॉप, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!

भारत का भविष्य टेस्ट और वनडे में हिट, टी20 में फ्लॉप, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!

भारत का भविष्य टेस्ट और वनडे में हिट, टी20 में फ्लॉप. (AP)

भारत का भविष्य टेस्ट और वनडे में हिट, टी20 में फ्लॉप. (AP)

टेस्ट और वनडे में बल्ले से गदर मचाने वाले शुभमन गिल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में हिट
टी20 में फ्लॉप प्रदर्शन बनी इंडिया की टेंशन!
भारत के होनहार बल्लेबाज हैं शुभमन गिल

नई दिल्ली. भारतीय टीम में मौजूदा समय में कई युवा खिलाड़ियों ने दस्तक दी है. लेकिन जिस युवा खिलाड़ी ने लोगों को सर्वाधिक प्रभावित किया है वह हैं 23 वर्षीय युवा सलामी बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill). गिल ने बहुत ही कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है. छोटी सी उम्र में ही उन्होंने भारतीय टीम को कई मुकाबले अपने बलबूते पर जीताए हैं. गिल के उम्दा प्रदर्शन को देख लोग उनसे काफी गदगद हैं और उन्हें भारत का भविष्य करार दे रहे हैं.

टी20 में रन के लिए जूझ रहे हैं गिल:

टेस्ट और वनडे में बल्ले से गदर मचाने वाले शुभमन गिल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 16.25 की औसत से महज 65 रन आए हैं. टी20 प्रारूप में गिल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कैसे लगेगा ऑस्ट्रेलिया का बेड़ा पार? सीरीज से पहले मैच विनर खिलाड़ी ने कहा- मैं थका हुआ हूं

गिल टेस्ट और वनडे में हुए हिट:

टी20 के इतर गिल का बल्ला टेस्ट और वनडे प्रारूप में जमकर चला है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 25 पारियों में 32.0 की औसत से 736 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और चार अर्द्धशतक दर्ज है.

वहीं बात करें वनडे प्रारूप के बारे में तो यहां उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बना दिया है. गिल ने वनडे में भारतीय टीम के लिए कुल 21 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 21 पारियों में 73.76 की औसत से 1254 रन निकले हैं. वनडे में उनके नाम चार शतक, एक दोहरा शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है.

Tags: India, Shubman gill, T20, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें