शुभमन ने मिचेल सैंटनर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. .(BCCI/Twitter)
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से बेहतरीन जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. लेकिन युवा बैटर शुभमन गिल की पारी कौन भूल सकता है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में खेली. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी. मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि हार्दिक पंड्या ने उन्हें मिचेल सैंटनर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने से क्यों रोका.
गिल ने बीसीसीआई टीवी के इंटरव्यू में कहा, “मिचेल सैंटनर के आखिरी ओवर में मैं पूरी तरह से तैयार था लेकिन हार्दिक भाई ने मुझे सैंटनर को छोड़ दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाने को कहा क्योंकि मिचेल सैंटनर ने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी. ऐसे में वह मेरे लिए खतरनाक साबित हो सकते थे.”
PSL 2023: ‘मिनिस्टर को थोड़ा टाइट करना पड़ेगा’, Babar Azam ने तेज गेंदबाज को लेकर क्यों कही यह बात?
शानदार फॉर्म में हैं गिल
शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 4 शतक और 1 दोहरा शतक ठोका है. उन्होंने 3 शतक और 1 दोहरा शतक पिछले 15 दिनों में ठोके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 126 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ना भज्जी.. ना अश्विन, Chris Gayle को IPL में इस तेज गेंदबाज ने किया सबसे ज्यादा परेशान!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मिल सकता है मौका
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमिल किया गया है. वह इस समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस वजह से इसकी उम्मीद है कि उन्हें पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है. लेकिन अगर उन्हें ओपनिंग कराना हुआ तो केएल राहुल या रोहित शर्मा को नीचे बल्लेबाजी करनी होगी. केएल राहुल कभी-कभी 4 या 5 नंबर पर बैटिंग करते हैं. अगर कप्तान को यह ठीक लगा तो शुभमन गिल ओपन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, Mitchell Santner, Shubman gill