होम /न्यूज /खेल /जब आप देश के लिए खेलते हो... शुभमन गिल ने क्यों कहा ऐसा? हार्दिक पंड्या की खास सलाह काम आई

जब आप देश के लिए खेलते हो... शुभमन गिल ने क्यों कहा ऐसा? हार्दिक पंड्या की खास सलाह काम आई

शुभमन गिल की नाबाद 126 रन की पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. (BCCI/Twitter)

शुभमन गिल की नाबाद 126 रन की पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. (BCCI/Twitter)

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार चौथी टी20 सीरीज अपने नाम की. शुभमन गिल ने हाल में कीवी टीम के खिलाफ वनडे म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शुभमन गिल टी20 में शतक जड़ने वाले भारत के 7वें बैटर बन गए हैं
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया
शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल में यह पहला शतक है

नई दिल्ली. भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 168 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. टीम इंडिया की इस जीत में युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की मुख्य भूमिका रही जिन्होंने नाबाद 126 रन की पारी खेली. शुभमन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. धमाकेदार पारी खेलने के बाद शुभमन गिल बेहद खुश नजर आए. जीत के बाद उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलते हुए उन्हें कोई थकान नहीं महसूस होती. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ अलग नहीं किया, सिर्फ अपना नेचुरल गेम खेला.

गिल के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

यह भी पढ़ें:सबकुछ शुभ है क्योंकि अपने पास Shubman है… गिल के रिकॉर्डतोड़ पारी से दिग्गज हुए गदगद.. जानिए किसने क्या कहा

‘ हार्दिक भाई ने नेचुरल गेम खेलने को कहा था’
शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप अभ्यास करते हैं और इसका फल मिलता है, तो अच्छा लगता है. टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर बहुत खुश हूं. सिक्स मारने के लिए सबकी अपनी तकनीक होती है. हार्दिक (Hardik Pandya) भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलूं और मुझे कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है.’

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने लगाया सीरीज जीत का चौका
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है. गिल ने कहा, ‘ जब आप देश के लिए खेलते हैं तो मुझे नहीं लगता कि थकान महसूस होती है. मैं तीनों फॉर्मेट में खेलकर खुश हूं.’ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार चौथी टी20 सीरीज अपने नाम की है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड को उसके घर में जाकर हराया था जबकि इस साल पंड्या की अगुआई में भारत ने अपने घर में श्रीलंका और कीवियों को मात दी है.

Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Shubman gill, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें