होम /न्यूज /खेल /IND vs ZIM Turning Point: शुभमन गिल ने डाइव लगाकर पलटा मैच, बरसों में देखने को मिलता है ऐसा कैच, देखें VIDEO

IND vs ZIM Turning Point: शुभमन गिल ने डाइव लगाकर पलटा मैच, बरसों में देखने को मिलता है ऐसा कैच, देखें VIDEO

शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में पहले शतक लगाया और फिर लाजवाब कैच भी लपका. (AP)

शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में पहले शतक लगाया और फिर लाजवाब कैच भी लपका. (AP)

India vs Zimbabwe: भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे से तीसरा वनडे मैच भी जीत लिया. यह मैच शुभमन गिल के नाम रहा, जिन्होंने पहले ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच शुभमन गिल के नाम रहा. 22 साल के शुभमन इस मैच के सुपरस्टार साबित हुए. भारत के इस युवा खिलाड़ी ने पहले तो शानदार शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने तब एक लाजवाब कैच लपका, जब मैच भारत के हाथ से निकल रहा था. यह कैच सिकंदर रजा का था, जिन्होंने 95 गेंद पर 115 रन की बेजोड़ पारी खेली.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच सोमवार को खेला गया. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने एक समय 8 विकेट पर 275 रन बना लिए थे. उस वक्त सिकंदर रजा 115 रन बनाकर क्रीज पर थे. जिम्बाब्वे की जीत तय नजर आ रही थी. लेकिन बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे का पसीना छुड़ाने वाले शुभमन गिल एक बार फिर मेजबान टीम के सामने आ गए. उन्होंने सिकंदर रजा का अविश्वसनीय कैच लेकर जिम्बाब्वे की जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया.

सिकंदर रजा जब क्रीज पर थे तब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 9 गेंद पर 15 रन बनाने थे. वे पिछली 4 गेंद पर 12 रन बना चुके थे. ऐसे में उनके रहते जिम्बाब्वे के लिए 9 गेंद में 15 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा था. लेकिन यहीं पर सिकंदर गलती कर बैठे. उन्होंने 49वें ओवर की चौथी गेंद को लॉन्गऑन की ओर खेला. उनका हवाई शॉट बाउंड्री पर खड़े शुभमन गिल की ओर गया. गिल ने सामने की ओर दौड़ लगाई. ऐसा लगा कि गिल गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे. तभी उन्होंने सामने डाइव लगाते हुए बड़ी सफाई से कैच लपक लिया.

यह भी पढ़ें: IND vs ZIM ODI: जिम्बाब्वे दौरे के 4 हासिल, जो बरसों भारत के काम आने वाले हैं

IND vs ZIM: शुभमन गिल सहित 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो, लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप

शुभमन गिल ने इससे पहले 97 गेंद पर 130 रन की बेमिसाल पारी खेली. यह हरारे में किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शुभमन गिल ने पहले वनडे में 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने दूसरे वनडे में भी 33 खूबसूरत रन बनाए थे. लगातार तीन बेहतरीन पारियों के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Tags: India vs Zimbabwe, Shubman gill, Sikandar Raza, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें