फैंस ने शुभमन गिल के लिए मजे. AP
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में न्यूज़ीलैंड पर वनडे सीरीज में बेहतरीन जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इंदौर में हुए आखिरी वनडे जीतकर 3-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बैटर शुभमन गिल के लिए यह सीरीज काफी शानदार रहा. उन्होंने इस सीरीज में 1 दोहरा शतक और 1 शतक जड़ा. हालांकि, तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान एक मजेदार घटना घटी, जब फैंस शुभमन के सामने सारा का नाम लेने लगे.
दरअसल, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल जब फील्डिंग कर रहे थे तब दर्शक सारा का नाम लेने लगे. फैंस कहने लगे, ‘हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो’. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं था, जब शुभमन के साथ ऐसा हुआ इससे पहले भी गिल को फैंस ने सारा के नाम से चिढ़ाया है.
Indore crowd teasing Shubman Gill. #ShubmanGill #IndvsNZ2ndODI pic.twitter.com/deoZ7kSvbz
— . (@deadlesskid) January 24, 2023
बता दें कि गिल का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा गया है. लेकिन गिल ने अपनी तरफ से इस मुद्दे पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
गिल ने 3 मैचों में ठोके 360 रन:
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रनों की आतिशी पारी खेली. ऐसा कर वह दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. दूसरे वनडे में वो ज्यादा रन नहीं बना सके. लेकिन तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने एक बार फिर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों को तारे दिखाए और शतक जड़ दिया. इन तीनों पारियों को मिलाकर गिल ने मात्र 3 मैचों में 180 के औसत से 360 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, Shubman gill, Team india