होम /न्यूज /खेल /23 साल के हुए शुभमन गिल, काउंटी में 92 रन ठोककर किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट

23 साल के हुए शुभमन गिल, काउंटी में 92 रन ठोककर किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट

शुभमन गिल आज 23 साल के हो गए है. (AFP)

शुभमन गिल आज 23 साल के हो गए है. (AFP)

भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने इससे पहले जिम्बाब्वे क ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

8 सितंबर 2022 को शुभमन गिल 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं युवा खिलाड़ी शुभमन गिल.
शुभमन गिल ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था.

नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लैमर्गन के लिए डेब्यू किया और पहले ही मैच में वॉर्सेस्टरशर के खिलाफ तीसरे दिन बुधवार यानी 7 सितंबर को 92 रन की शानदार पारी खेली. इसी पारी के एक दिन बाद आज यानी 8 सितंबर को शुभमन गिल अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

शुभमन गिल ने  वॉर्सेस्टरशर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा. बारिश से प्रभावित तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ग्लैमर्गन ने पहली पारी में आठ विकेट पर 241 रन बना लिए थे. जबकि टीम पहली पारी के आधार पर वॉर्सेस्टरशर से अब भी 213 रन पीछे है.  वही वॉर्सेस्टरशर ने पहली पारी 415 रन पर बनाए है.

एक नजर डालते है गिल द्वारा भारत के लिए खेले कुछ खास स्पेल पर:

146 गेंदों में 91 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, गाबा (2021)

शुभमन गिल ने गाबा में टीम इंडिया के लिए एक जरूरी मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा साबित की. क्रिकेट के तीन थकाने वाले दिनों के बाद भारत को ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए आखिरी पारी में 328 रनों की जरूरत थी. इसके बाद शुभमन गिल ने 146 गेंदों में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली और सीरीज को 2-1 से जीता. ऋषभ पंत ने इस मैच में 138 गेंदों में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

97 गेंदों में 130 रन बनाम जिम्बाब्वे, तीसरा वनडे, हरारे (2022)

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी सीरीज के तीसरे वनडे मैच में ‘मेन इन ब्लू’ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल क्रमश: 40 और 30 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे. इसके बाद शुभमन गिल ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा और सिर्फ 90 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. गिल ने मैच में कुल 15 चौके और 1 छक्का लगाया. ईशान किशन ने गिल के साथ मिलकर अर्धशतक लगाया था. गिल को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया था.

PAK vs AFG: आसिफ अली ने अफगानिस्तान के गेंदबाज को मारने के लिए उठा लिया बल्ला, वीडियो हो रहा वायरल

93 गेंदों में 52 रन, बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, कानपुर (2021)

कानपुर के टर्निंग ट्रैक पर गिल ने एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए, गिल ने कुछ तीखे कवर ड्राइव खेलें. गिल ने न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया और पहली पारी में भारत को कुल 345 रन तक पहुंचाने में मदद की. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शतक जड़ा था.

IND vs AFG: भारतीय टीम में होंगे दो बदलाव! ये 11 रणबांकुरे टीम को दिलाएंगे

98 गेंदों में  98 रन बनाम वेस्टइंडीज , तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन (2022)

भारत बनाम वेस्टइंडीज के तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने नाबाद 98 रनों की पारी से खेली थी. उन्होंने पारी में कुल 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे. इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज के पहले वनडे मैच में 64 रनों की पारी खेली थी. उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने  भारत को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराने और सीरीज को 3-0 से जीतने में मदद की.

83 गेंदों में 50, बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, चेन्नई (2021)

जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की एक मजबूत टीम के सामने शुभमन गिल ने चेन्नई में हो रहे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में 50 रन बनाए थे. शुभमन गिल की इस शानदार पारी ने साबित कर दिया कि वह भारत के लिए भविष्य में एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में हो सकते हैं. कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 72 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इसके बावजूद भारत इस मैच को 227 रनों से हार गया था.

Tags: County cricket, India vs Zimbabwe, On This Day, Shubman gill, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें