होम /न्यूज /खेल /सिकंदर रजा ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, बाउंड्री से बना डाले 50 रन, जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने

सिकंदर रजा ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, बाउंड्री से बना डाले 50 रन, जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने

T20 World Cup 2022: सिकंदर रजा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. (AFP)

T20 World Cup 2022: सिकंदर रजा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. (AFP)

T20 World Cup 2022: सिकंदर रजा ने 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप एक मुक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रजा वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने
टी20 का छठा अर्धशतक जड़ा, पारी में 5 छक्के भी लगाए

मेलबर्न. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने साल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप के (T20 World Cup 2022) एक मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली. इस तरह से वे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की ओर से 80 से अधिक रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने. इससे पहले कोई 70 रन तक भी नहीं पहुंच सका था. वे 82 रन बनाकर पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए. जिम्बाब्वे ने मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 174 रन का अच्छा स्कोर बनाया है. सिकंदर रजा का यह ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल का छठा अर्धशतक है. हालांकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से 5 रन दूर रह गए.

सिकंदर रजा ने 48 गेंद का सामना किया. 171 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए. 5 चौका और 5 छक्का जड़ा.  इस तरह से उन्होंने बाउंड्री से 50 रन बना दिए. टीम की ओर से वेस्ले मदवीरा ने भी 22 और लुक जोंगवे ने 20 रन का योगदान दिया. आयरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोस लिटिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. मार्क एडायर और सिमी सिंह को भी 2-2 विकेट मिला.

125 का है स्ट्राइक रेट
36 साल के सिकंदर रजा मूलत: पाकिस्तान के हैं. इस मैच से पहले तक उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल में 20 की औसत से 1040 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 125 का है. 87 रन की बेस्ट पारी खेली है और 5 अर्धशतक लगाया है. इस ऑफ स्पिनर ने 31 रन देकर 28 विकेट भी लिए हैं. 8 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. ओवरऑल टी20 को देखें, तो वे 143 मैच में 2814 रन बना चुके हैं. 18 अर्धशतक लगाया है. 64 विकेट भी लिए हैं.

VIDEO: सूर्यकुमार यादव बाल-बाल बचे, मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया उनका हेलमेट

जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा मैच मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला है. अब तक 2 बड़े उलटफेर देखने को मिल चुका है. नामीबिया ने श्रीलंका और स्काॅटलैंड ने वेस्टइंडीज को मात दी.

Tags: Australia, Ireland, Sikandar Raza, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Zimbabwe

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें