पाकिस्तान के पूर्व नेशनल सलेक्टर ने खोले खिलाड़ियों के चौंकाने वाले राज. (AFP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस समय विशेष रूप से अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है. यह बताया जा रहा है कि मिकी ऑर्थर ‘मेन इन’ के लिए एक ऑनलाइन कोच की अजीबोगरीब भूमिका में टीम में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में सालों से खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के बीच टकराव की खबरें आती रही हैं. अब पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम के एक पूर्व सदस्य ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के बीच दरार के दावों को सही बताते हुए परदे के पीछे की कई पोल खोल कर रख दी हैं.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सिकंदर बख्त ने खुलासा किया है कि खिलाड़ियों का विदेशी कोचों की तुलना में घरेलू कोचों के प्रति अलग रवैया है. सिकंदर बख्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. बख्त ने कहा कि जब वह पाकिस्तानी टीम के एक खिलाड़ी को कुछ सलाह देने गए तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने बख्त से ज्यादा टेस्ट खेले हैं इसलिए कोच को उन्हें सलाह देने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और शादाब खान के नामों का भी जिक्र किया.
‘अश्विन’ ने उड़ा दी स्टीव स्मिथ की रातों की नींद, भारतीय स्पिनर के सामने पानी मांगते आएंगे नजर!
जियो न्यूज के साथ बातचीत में सिकंदर बख्त ने कहा, ”मैंने एक बार पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को कुछ बताने की कोशिश की थी, जब मैं पाकिस्तान टीम से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि आपने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट खेले हैं. मैं 40 खेल चुका हूं. आप मुझे सिखाने की कोशिश कर रहे हैं? यह मैं कसम खाकर कह रहा हूं. यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों का रवैया है. आपको लगता है कि एक क्रिकेटर जाकर बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शादाब खान से कुछ कह सकता है?”
उन्होंने कहा, ”खिलाड़ी विदेशी कोचों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं. मिकी ऑर्थर को ही ले लीजिए. उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन वह मैन मैनेजमेंट में अच्छे हैं. क्योंकि वह एक विदेशी हैं. खिलाड़ी उनसे डरते हैं.”
सिकंदर बख्त ने आगे कहा, ”हमारे पास पाकिस्तान से कई सारे कोच हैं. जावेद मियांदाद, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक, मोहम्मद युसूफ… लेकिन वह नहीं संभाल सकते. मैं बिना नाम लिए एक खिलाड़ी का उदाहरण लूंगा, जो मेरे साथ जियो पर काम करते हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि वह हर दिन दुआ करते हैं कि उन्हें पीसीबी में कोई भूमिका नहीं दी जाए. वहां इतनी मुश्किलें और दबाव हैं कि मैं हर नमाज में दुआ करता हूं कि मुझे पीसीबी में नौकरी न दी जाए.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team, Shaheen Afridi
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS