दिमुथ करुणारत्ने ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया. इससे पहले 2 टेस्ट में वे बांग्लादेश के खिलाफ 244 और 118 रन की पारी खेल चुके हैं. वे ओवरऑल 140 टेस्ट पारियों में अब तक 40 की औसत से 5308 रन बना चुके हैं. 13 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. 244 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. (SLC Cricket)
नई दिल्ली. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका (SL vs SA ODI Series) के बीच गुरुवार से 3 वनडे सीरीज शुरू हो रही है. लेकिन उससे पहले ही टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने बोर्ड से गुजारिश की है कि उन्हें भी टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट की तरह कोच चाहिए. ताकि उनकी टीम के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो पाएं. दरअसल, शनाका ने भारत के थ्रो डाउन कोच नुवान सेनेविरत्ने (Nuwan Seneviratne) का नाम लिया है. वो श्रीलंका से ही हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.
2018 में टीम इंडिया से जुड़ने से पहले नुवान श्रीलंका के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. मजबूत कद-काठी होने की वजह से सेनेविरत्ने नेट्स में बल्लेबाजों को 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थ्रो डाउन करते हैं और उनका निकनेम ‘बावा'(Bawwa) है.
हमारे पास प्रैक्टिस के लिए तेज रफ्तार गेंदबाज नहीं: दासुन
दासुन का कहना है कि हमारे पास तीन ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक पाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के पास इससे ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में श्रीलंका के युवा बल्लेबाजों को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए ‘बावा’ जैसा स्पेशलिस्ट थ्रो डाउन एक्सपर्ट चाहिए. उन्होंने बोर्ड से दाएं और बाएं दोनों हाथ के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट मुहैया कराने की मांग की है.
‘नुवान जैसे थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट श्रीलंका के लिए जरूरी
दासुन ने कहा कि ‘बावा’ के पास अतिरिकित गति और उछाल है. इसलिए टीम इंडिया उनका इस्तेमाल कर रही है. खासतौर पर जब टीम विदेशों में खेलने जाती हैं. तो थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के रूप में ‘बावा’ का अनुभव टीम के काफी काम आता है. उन्होंने आगे कहा कि हमें भी ऐसी टीम की जरूरत है, जो प्रैक्टिस सेशन में लगातार हमारे बल्लेबाजों को तेज रफ्तार गेंद फेंके. नए युवा टीम के लिए यह बेहद जरूरी है. इससे उनकी तेज गेंदबाजों को खेलने की काबिलियत में और निखार आएगा.
अगर युवा खिलाड़ियों को करियर के शुरुआती दौर में नुवान सेनेविरत्ने जैसे थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट से ट्रेनिंग का मौका मिल जाए तो यह अनुभव जिंदगी भर उनके काम आएगा.
दिनेक कार्तिक भी ‘बावा’ के फैन
पिछले महीने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान, जिसमें भारत ने 151 रन से जीत दर्ज की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने नुवान के योगदान की तारीफ की थी. तब कार्तिक ने कहा था कि नुवान बहुत तेज और मजबूत हैं और वो विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजों की तैयारी में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
IND vs ENG: इंग्लैंड की पिच खतरनाक नहीं, दुनिया में सबसे मुश्किल भारत में रन बनाना
विराट कोहली ने नुवान को भारतीय टीम से जोड़ा
नुवान बीते 3 साल से टीम इंडिया के साथ हैं. वो नेट्स पर 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बल्लेबाजों की तरफ गेंद थ्रो करते हैं. उससे पहले वो श्रीलंका की कोचिंग टीम में भी शामिल थे. लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने उनकी रफ्तार से परेशान होकर शिकायत कर दी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने नुवान की काबिलियित पहचानते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के साथ जोड़ने का आइडिया कप्तान विराट कोहली का था. तब कोहली को इस बात का अंदेशा था कि मिचेल स्टार्क टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. उनके तोड़ के लिए ही बाएं हाथ के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट नुवान टीम के साथ जोड़े गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Dasun Shanaka, Sri Lanka Cricket Team, Team india, Virat Kohli